scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

लिप सर्जरी कराने से लेकर कुशाल संग ब्रेकअप तक, जब खबरों में आईं गौहर

जैद संग गौहर खान
  • 1/8


एक्ट्रेस गौहर खान अक्सर खबरों में रहती हैं. इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वो जैद दरबार संग रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी करने वाली हैं. गुरुवार को गौहर ने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग अपनी सगाई को कंफर्म किया है. इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए जब गौहर हेडलाइन्स में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

कुशाल संग गौहर खान
  • 2/8

कुशाल टंडन संग गौहर खान के रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. बिग बॉस 7 में दोनों प्यार में पड़े थे. 'बिग बॉस 7' तो खत्म हो गया था लेकिन गौहर और कुशाल का अफेयर अभी भी जारी था. लेकिन अचानक दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. गौहर और कुशाल के ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था.

गौहर खान
  • 3/8


2011 में गौहर खान ने लिप सर्जरी करवाई. ये लिप सर्जरी सही नहीं रही. इसके चलते गौहर ने अपने शूट्स तक रद्द कर दिए थे.  

Advertisement
गौहर खान
  • 4/8


इसके अलावा 2006 में लैक्मे फैशन वीक के दौरान गौहर वॉर्डरोब मालफंक्शन को लेकर भी खबरों में बनी रहीं. रैंप पर कैट वॉक करते समय गौहर वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई थीं.

गौहर खान
  • 5/8


इसके अलावा रियलिटी शो 'रॉ स्टार' के फिनाले को होस्ट कर रहीं गौहर को अचानक किसी लड़के ने थप्पड़ जड़ दिया था. गौहर ने वहीं पर रोना शुरू कर दिया. ये मामला काफी खबरों में रहा था.

गौहर खान
  • 6/8

खबरें थीं लड़के ने थप्पड़ मारने की वजह बताते हुए कहा था कि गौहर मुस्लिम होकर इतने छोटे कपड़े पहने हुए थी इसलिए उसने गौहर को थप्पड़ मारा.

गौहर खान
  • 7/8


गौहर खान अपने ट्वीट्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. इसकी वजह से कई बार वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. 
 

गौहर खान
  • 8/8

फोटोज- गौहर खान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement