scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

हीरोइन बनने के लिए छोड़ी वकालत, TV पर शेफ बनकर छाने को तैयार, कौन है ये हसीना?

Ayesha Singh
  • 1/11

'गुम हैं किसी के प्यार में' सीरियल में सई का किरदार निभाकर आएशा सिंह घर-घर में फेमस हो गईं. आएशा अब कलर्स टीवी के नए शो 'मन्नत' में अलग अवतार में नजर आने वाली हैं. शो में उन्हें देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. 

Ayesha Singh
  • 2/11

फैमिली ड्रामा शो में आएशा एक शेफ के रोल में दिखेंगी, जिसका मुकाबला अपनी ही मां से होगा. शो के प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें आएशा के दबंग एटीट्यूड को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

Ayesha Singh
  • 3/11

'मन्नत' शो के प्रोमो में आएशा सिंह को देखने के बाद फैंस उन्हें गूगल करने लगे हैं. फैंस आएशा के बारे में जानने को बेताब हैं. तो चलिए जानते हैं कि आएशा कब और कैसे एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा बनीं. 

Advertisement
Ayesha Singh
  • 4/11

आएशा सिंह महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है. लेकिन उन्होंने वकालत छोड़कर एक्ट्रेस बनने की राह चुनी, क्योंकि एक्टिंग को लेकर वो हमेशा से काफी पैशनेट थीं. 

Ayesha Singh
  • 5/11

एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्होंने वकालत छोड़कर एक्ट्रेस बनने का फैसला क्यों किया? इसपर आएशा ने बताया था कि जब वो कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रही थीं, तब वो पूरा टाइम एक्टिंग करके अपनी दोस्त को सताती रहती थीं. 

Ayesha Singh
  • 6/11

एक दिन उनकी दोस्त ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल का एड उनके होस्टल के रूम में चिपका दिया था. तब आएशा को लगा कि उन्हें अपने अंदर के एक्टर को एक चांस देना चाहिए. उसी वक्त उन्होंने एक्टिंग में कदम रखने का ट्राई किया था. 

Ayesha Singh
  • 7/11

अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आएशा ने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया. वो अब कलर्स के बड़े शो की लीड हीरोइन बन चुकी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस बनने का उनका सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कई रिजेक्शन फेस किए हैं. 

Ayesha Singh
  • 8/11

आएशा सिंह ने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया था कि 'गुम हैं किसी के प्यार में' शो में ब्रेक मिलने से पहले उन्होंने करीब 100 ऑडिशन दिए थे. एक्ट्रेस ने कहा था- शो से पहले मैंने बहुत स्ट्रगल किया. जब कुछ काम नहीं मिल रहा था तो मैं वापस आगरा चली गई थी

Ayesha Singh
  • 9/11

लेकिन जाने से पहले मैंने 'गुम हैं किसी के प्यार में' के लिए ऑडिशन दिया था. घर लौटने के बाद मुझे सिलेक्शन की कॉल आई थी. बता दें कि तब से अब तक आएशा सिंह करियर में काफी अच्छा कर रही हैं. 

Advertisement
Ayesha Singh
  • 10/11

अब कलर्स के नए शो 'मन्नत' में लीड हीरोइन बनने के बाद आएशा को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है ये देखने वाली बात होगी.

Ayesha Singh
  • 11/11

(Photos Credit: Ayesha Singh Instagram)

Advertisement
Advertisement