सीरियल गुम है किसी के प्यार में को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी अच्छा कर रहा है. शो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा लीड रोल में हैं. फिलहाल शो में दोनों एक्स लवर के रोल में हैं. हालांकि, रियाल लाइफ में दोनों एक-दूसरे के प्यार हैं.
नील भट्ट और ऐश्वर्या ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है. उनका रोका हो गया है. नील भट्ट ने रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में कपल साथ में काफी प्यारा लग रहा है.
फोटो शेयर करते हुए नील ने लिखा- पागलपन से फन तक और प्यार खिल गया. हमेशा के लिए हम एक बन गए. #roka. इसी के साथ उन्होंने ऐश्वर्या को टैग भी किया है.
रोका सेरेमनी में कपल कलर कोऑर्डिनेटेड ड्रेसेज में दिखे. दोनों ने ऑलिव ग्रीन कलर के आउटफिट्स पहने. ऐश्वर्या फ्लोरल ड्रेस में गॉर्जियस दिखीं. वहीं नील भट्ट कुर्ता-पायजामा में दिखे. फैंस उन्हें रोका सेरेमनी की बधाईयां दे रहे हैं.
लव लाइफ की बात करें ऐश्वर्या और नील गुम है किसी के प्यार के सेट पर मिले थे और यहीं से दोनों के बीच में प्यार हुआ. इसके बाद दोनों ने अपने रिलेशन को आगे बढ़ाने का नाम दिया.
बता दें कि दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. शो में भी दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी.
शो की बात करें तो शुरुआत में दोनों का लव अफेयर दिखाया गया था. लेकिन बाद में दोनों की ही शादी अलग-अलग इंसान हो गई.