सास-बहू का रिश्ता काफी कॉम्प्लिकेटेड होता है. एकता कपूर के सालों से चलते आ रहे सीरियलों में हमने बहू को लाचार और सास को षड्यंत्र करते हुए ही देखा है. लेकिन असल जिंदगी में सीन काफी अलग है. टीवी की एक्ट्रेसेज अपनी मां के साथ जितना क्लोज होती हैं, उनकी सास से उनके रिश्ते भी उतने ही अच्छे हैं. ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेज और स्टार वाइफ के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ का रिश्ता अपनी सास मां से काफी गहरा है. दोनों के बीच खूब हंसी मजाक चलता है. साथ ही दोनों एक दूसरे को खूब सपोर्ट भी करती हैं. कपिल शर्मा के शो में उनकी मां ने गिन्नी को लेकर मजाक में कहा था कि 'वो मुझे घर नहीं बैठने देती. शूट पर भेज देती है.' लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाती हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी उनकी सास उनके साथ होती हैं, वह बेहद खुश होती हैं. दिव्यांका कई बार बता चुकी हैं कि उनकी सास मंजू दहिया उनका बेहद ख्याल रखती हैं. साथ ही उन्हें बहुत प्यार भी करती हैं. दिव्यांका को अपनी सास के हाथ का बना खाना भी बेहद पसंद है.
'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' सीरियल से फेमस हुईं एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह का रिश्ता भी अपनी सास के साथ गहरा है. आकांक्षा सिंह ने 2014 में कुणाल सैन से शादी की थी. उनका कहना है कि वह अपनी सास इंदिरा सैन को अपनी मां मानती हैं. आकांक्षा सिंह कहती हैं कि उनसे ज्यादा प्यार करने वाला कोई नहीं मिल सकता. जब मैं दर्द में होती हूं तो वो भी परेशान हो जाती हैं. आकांक्षा सिंह ने यह भी बताया था कि शादी से पहले वह अपनी मां को सुबह उठते ही गले लगाया करती थीं. शादी के बाद से वह सास को गले लगाती हैं.
दीपिका कक्कड़ और उनकी सास के बॉन्ड को तो हम सभी शुरुआत से देखते आ रहे हैं. दीपिका अपनी सास के बेहद करीब हैं और उनके साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. दीपिका सास का ध्यान भी रखती हैं. सास का प्यार भी दीपिका को मिलता रहता है.
टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस कांची कॉल भी अपनी सास के करीब हैं. कांची का कहना है कि उनकी सास इंदु अहलूवालिया उनकी दुनिया है. वह उन्हें समझती हैं और उन्हें सपोर्ट करती हैं. साथ ही उनका और उनके बच्चों का ध्यान भी रखती हैं. इंदु, कांची और उनके बच्चों का ध्यान भी रखती हैं.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह का रिश्ता अपनी मां के साथ-साथ सास से भी गहरा है. दीपिका अपनी सास सरोज गोयल को पाकर खुद को लकी समझती हैं. दीपिका का कहना है कि वह व्यस्त भी होती हैं तो उनकी सास उन्हें कुछ नहीं कहतीं. जॉइंट फैमिली में रहने के बावजूद उनपर काम का प्रेशर नहीं है. दीपिका को खुश देखकर उनकी सास भी खुश होती हैं.
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपने सास और ससुर संग गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. अनीता का कहना है कि उनके सास-ससुर, रोहित रेड्डी से ज्यादा प्यार उनसे करते हैं.
जय भानुशाली की पत्नी माही विज भी अपनी सास को अपनी मां मानती हैं. माही की सास अनु भानुशाली उनकी दोस्त जैसी हैं. दोनों सास-बहू साथ में ट्रेवल करना पसंद करती हैं. साथ ही माही रोज अपनी सास से बात करती हैं और उन्हें अपने सीक्रेट भी बताती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम