टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने बालिका वधु के किरदार से सभी का दिल जीता है. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.
फोटोज में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ है. अपने आउटफिट को मैच करते हुए एक्ट्रेस ने बालों को खुला छोड़ा हुआ है. वहीं डार्क मेकअप से अपने ड्रेस को टीमअप किया है.
अपनी हर तस्वीर में वे अलग-अलग तरह के पोज देती दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि कैसे उनके पूरे परिवार ने इस वायरस से लड़ाई की और इसपर जीत हासिल की. लेकिन उनके परिवार के लिए ये बिल्कुल भी सुखद अहसास नहीं था, बहुत ही ज्यादा डरावना था.
साथ ही अविका ने प्लाज्मा देने की अपील भी की उन्होंने लिखा, "जिन्होंने इस वायरस से लड़ाई लड़ी है और इसे जीता है, कृपया प्लाज्मा दान करें!" उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसके अलावा कुछ देर पहले ही अविका ने और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनको उन्होंने सेम कैप्शन के साथ शेयर किया है. अपने पोस्ट के साथ अविका ने यह भी बताया कि वे यहां किसी भी चीज का प्रचार नहीं कर रही हैं, वे यहां सिर्फ आपको घर रहने की रिक्वेस्ट कर रही हैं. उन्होंने कहा, "जबतक जरूरी ना हो घर से बाहर ना जाएं."
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. इन तस्वीरों को लेकर एक्ट्रेस चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें परी बताया तो दूसरे यूजर ने लिखा, "आप बेहद ही खूबसूरत हैं" इसके अलावा बाकी यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर रहे हैं.
आपको बता दें एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. वे मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं कपल ने अपना रिलेशनशिप अब ऑफिशियल कर दिया है. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड मिलिंद के बर्थडे पर एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने “i love you” लिखकर अपने प्यार का इजहार किया.