scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शक्ति सीरियल छोड़ने के बाद गौरी टोंक को हुआ अफसोस, कहा- 'रात भर रोती थी'

गौरी टोंक
  • 1/9

कोरोना की पहली लहर ने ही लोगों के बीच खौफ काफी बढ़ा दिया था. लोगों को तब ये अंदाजा नहीं था कि ये बीमारी कितनी लंबी चलने वाली है. ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भी कई सारी ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने काम से ज्यादा खुद को और परिवार के स्वास्थ्य को तवज्जो दी और प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए.

गौरी टोंक
  • 2/9

इन स्टार्स में एक नाम शक्ति अस्तित्व के एहसास की फेम गौरी टोंक का भी रहा. उन्होंने शो छोड़ दिया. ऐसा उन्होंने इसलिए किया ताकि वे और उनका परिवार कोरोना महामारी से बच सके.

गौरी टोंक
  • 3/9

मगर एक्ट्रेस को बाद में ये एहसास हुआ कि उन्होंने ये ठीक नहीं किया. एक्ट्रेस ने इसपर कहा कि- अगर मैं सच कहूं तो ऐसा समय भी आया जब मैंने अपने ही डिसीजन के बारे में दोबारा सोचा. शक्ति एक ऐसा शो था जिसके लिए मैंने खूब मेहनत की थी. मैंने उस कैरेक्टर के सिर्फ लुक के लिए ही 100 से ज्यादा कपड़े पहने थे.

Advertisement
गौरी टोंक
  • 4/9

शो की जो कास्ट थी वो मेरे लिए एक परिवार की तरह हो गई थी. उनके साथ शूटिंग करना अच्छा लगता था. हर एक आदमी को जीवन में कोई ना कोई फैसला लेना पड़ता है. उस समय मेरा ये फैसला अच्छा था. मगर मुझे बाद में ऐसा नहीं लगा. मैं इस बारे में सोचकर रात-रात भर रोती थी. मैंने और किसी शो के बारे में कभी ऐसा नहीं सोचा था.

गौरी टोंक
  • 5/9

मैं आपको बता दूं कि मेरे पति यश टोंक भी ये कहा करते हैं कि जिस तरह से हम इस शो के बारे में बात करते हैं वैसी उत्सुकता से किसी दूसरे शो के बारे में बात नहीं करते हैं. एक्ट्रेस ने साथ में ये भी कह दिया है कि अब वे फिर से काम पर जाने के लिए तैयार हैं.

गौरी टोंक
  • 6/9

उन्होंने कहा- मैं किसी अच्छे शो का इंतजार कर रही हूं. कुछ ऐसा जो मुझे शूट करे. मैं ऐसा कोई भी रोल नहीं लेना चाहती जिसे करते हुए ऐसा लगे कि मैंने अपना टाइम वेस्ट किया. मुझे बीच में कुछ ऑफर्स मिले भी मगर मुझे वो पसंद नहीं आया.

गौरी टोंक
  • 7/9

एक्ट्रेस ने कहा कि- मेरा तो ये मानना है कि अभी भी अगर हम लोग शूटिंग के लिए बाहर जा रहे हैं तो रिस्क ले रहे हैं. ऐसे में हम अगर अच्छा रोल नहीं करेंगे तो फिर इसका कोई फायदा नहीं है. 

गौरी टोंक
  • 8/9

बता दें कि पिछले साल एक्ट्रेस अपने परिवार संग समय बिताने के लिए हरियाणा चली गई थीं. अब वे फिर से मुंबई वापस आ गई हैं. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का असर अब देशभर में कम पड़ गया है और अधिकतर जगहों पर अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है.  

गौरी टोंक
  • 9/9

फोटो क्रेटिड- @gouritonnk21

Advertisement
Advertisement
Advertisement