scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

आपको देखने के लिए कौन पैसा खर्च करेगा? जब प्रोड्यूसर ने एक्टर गुरमीत से कहा

गुरमीत चौधरी
  • 1/10

गुरमीत चौधरी की हॉरर फिल्म 'द वाइफ' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में गुरमीत के साथ सयानी दत्ता हैं. यह फिल्म एक विवाहित जोड़े के बारे में है, जिनकी लाइफ में नया घर लेने के बाद काफी दिक्कतें आती हैं. आपको बता दें उस घर में पहले से ही किसी आत्मा का साया होता है. 
 

गुरमीत चौधरी
  • 2/10

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान गुरमीत ने कहा कि ज्यादातर हॉरर फिल्मों में एक जैसी कहानी होती है, लेकिन फिल्म 'द वाइफ' कि कहानी अलग ही है, यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. 

गुरमीत चौधरी
  • 3/10

गुरमीत ने बताया कि रिलीज के पहले दिन ही मैंने और मेरी पत्नी देबिना बनर्जी ने एक साथ ये हॉरर फिल्म देखी थी. उन्होंने बताया कि देबिना आसानी से डर जाती हैं और अक्सर फिल्म देखते समय अपना चेहरा छुपा लेती हैं, लेकिन मेरी हॉरर फिल्म देखना उनके साथ ये एक्सपीरियंस काफी मजेदार था. 
 

Advertisement
गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी
  • 4/10

गुरमीत ने बताया कि उनकी पत्नी ने ये फिल्म किस तरह देखी उन्होंने कहा, “यह मेरी फिल्म थी, तो वह स्क्रीन से अपना चेहरा नहीं हटा सकती थीं. फिल्म देखते समय वह मेरे हाथों को पकड़े हुए थीं, और इतना नोचा है उन्होंने कि मेरे हाथों पर कई निशान बना दिए हैं. यह इस बात का प्रूफ है कि वह फिल्म के दौरान काफी डरी हुई थीं साथ ही फिल्म को पसंद भी कर रही थीं.” 

गुरमीत चौधरी
  • 5/10

टेलीविजन शो रामायण के साथ अपनी शुरुआत करने के बाद, गुरमीत चौधरी पुनर विवाह और गीत जैसे शो का हिस्सा रहे हैं. जब गुरमीत से पूछा गया कि कई टीवी सितारों ने बॉलीवुड में जाने के बाद भेदभाव को लेकर काफी सामना किया, तो इसपर गुरमीत ने अपना टाइम याद करते हुए कहा, "मैं शो रामायण के बाद काफी पॉपुलर हो गया था, लोग मुझे जानने लगे थे और मुझे बढ़िया फिल्म ऑफर भी मिल सकते थे, लेकिन किसी भी बड़े प्रोडक्शन हाउस ने कभी मुझे नहीं बुलाया" 
 

गुरमीत चौधरी
  • 6/10

उन्होंने कहा, "मुझे यकीन था कि मैं अपनी फिल्म की शुरुआत एक बड़ी और अच्छी फिल्म से करना चाहूंगा और यही कारण है कि मैंने टेलीविजन पर काम करना जारी रखा. मैं यहा पर आपको बता दूं कि कही न कही सुशांत सिंह राजपूत ने ये चीज खत्म की है. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बेहद ही शानदार फिल्म से की थी, उनके डेब्यू के बाद लोग अगले टीवी स्टार को देखने के लिए काफी बेताब थे और फिर इसी तरह मैं उठता चला गया.  
 

गुरमीत चौधरी
  • 7/10

गुरमीत ने आगे कहा, "लगभग सात-आठ साल पहले लोगों में यह गलत सोच थी. मुझे मेरे निर्देशकों ने खुद बताया है कि लोग आपको हर रोज टीवी पर देखते हैं, आपको देखने के लिए कौन ही पैसा खर्च करेगा? हालांकि चीजों में काफी सुधार हुआ है." 

गुरमीत चौधरी
  • 8/10

गुरमीत ने बताया कि दुनिया भर में टेलीविजन सितारों के फैंस भरे पड़े हैं और लोग हमें काफी चाहते हैं. जब कोई हमें साइन करता है, तो वे नैचुरली हमारी ऑडियंस भी प्राप्त कर लेते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि जो हमें पसंद करता है वो हमसे जुड़े सारे प्रोजेक्ट भी पसंद करेगा.  

गुरमीत चौधरी
  • 9/10

जब गुरमीत से पूछा गया कि क्या अच्छी फिल्मों को पाने के लिए छोटे परदे के स्टार को छोड़ना मुश्किल था, इसपर उन्होंने कहा, "हर दिन यह एक चुनौती होती है. मैं आपको बता दूं एक्टिंग करना आसान है लेकिन अच्छा काम मिलना उतना ही मुश्किल. मुझे मेरे व्यक्तित्व, एक्शन, और डांस के लिए टेलीविजन से चुना गया था. हालांकि, मुझे उस तरह की फिल्म मिलनी अभी बाकी है, जिनमें मेरी ये क्वालिटी देखने को मिलेगी. मुझे अभी भी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं लेकिन फिर भी मैं अपनी तरह की फिल्मों के लिए तरस रहा हूं."

Advertisement
गुरमीत चौधरी
  • 10/10

Picture Credit: @guruchoudhary

Advertisement
Advertisement