scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी के 11 साल बाद गुरमीत-देबीना बनेंगे पेरेंट्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर दी गुडन्यूज

गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी
  • 1/9

टीवी इंडस्ट्री से गुडन्यूज सामने आई है. ये खबर आपका दिल खुश कर देगी. टीवी की राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी दो से 3 होने वाले हैं. जी हां, आपकी ये चहेती जोड़ी पेरेंट्स बनने वाली है.

गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी
  • 2/9

देबीना बनर्जी मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने पति गुरमीत चौधरी संग फोटो शेयर करते हए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. फोटो में देबीना का बेबी बंप साफ नजर आता है. ये फोटो वाकई बेहद खूबसूरत है.

गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी
  • 3/9

तस्वीर में देबीना और गुरमीत के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. देबीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत दिखा रहा है. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में देबीना स्टनिंग लग रही हैं.

Advertisement
गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी
  • 4/9

वहीं गुरमीत कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. देबीना और गुरमीत ने प्रेग्नेंसी अनाउंस करते हुए लिखा- 3 होने वाले हैं. चौधरी जूनियर आने वाला है. आप सभी का आशीर्वाद चाहते हैं. गुरमीत-देबीना का ये पोस्ट देखने के बाद से उन्हें फैंस और सेलेब्स बधाई देने में लगे हुए हैं.

गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी
  • 5/9

माही विज, करण मेहरा, निशा रावल, विकास  कलंतरी, करिश्मा शर्मा, हंसिका, तुलसी कुमार,  मौनी रॉय, मुनमुन दत्ता, सायंतनी घोष, रश्मि देसाई, वाहबिज समेत कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है.
 

गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी
  • 6/9


गुरमीत और देबीना की ये तस्वीर वायरल हो रही है. कपल के फैंस  ये जानकर काफी खुश हैं कि उनके घर में जल्द किलकारी गूंजने वाली है. मालूम हो, कपल का ये पहला बच्चा होगा.

गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी
  • 7/9

गुरमती और देबीना की शादी 2011 में हुई थी. टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल में उनका नाम शुमार है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों की लव मैरिज हुई है. सीरियल रामायण के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था.
 

गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी
  • 8/9

दोनों ने 2008 में आए शो रामायण में काम  किया था. गुरमीत ने राम और देबीना ने सीता का रोल प्ले किया था. तभी से वे दोनों साथ हैं. पहले दोस्त बने फिर हमसफर. अब जल्द वे पेरेंट्स भी बनने वाले हैं.

कपल को हमारी तरफ से ढेर सारी बधाई.

गुरमीत चौधरी और  देबीना बनर्जी
  • 9/9

PHOTOS:  debina bonnerjee instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement