scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पाकिस्तानी-अमेरिकन रैपर से गुरु रंधावा को मिला उनका स्टेज नेम, आज गानों को मिलते हैं सबसे ज्यादा व्यूज

गुरु रंधावा
  • 1/8

गुरु रंधावा आज सिंगिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है. गुरु रंधावा के गानों को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज मिलते हैं और यूट्यूब पर देश के सबसे ज्यादा व्यूज वाले वीडियोज में उनका नाम शामिल है. 

गुरु रंधावा
  • 2/8

गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त, 1991 को पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था. गुरु ने बहुत छोटी उम्र से ही सिंगिंग करनी शुरू कर दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो 7 साल की उम्र से ही वे गाने गा रहे हैं. पहले उन्होंने गुरदासपुर में ही स्टेज शोज करने शुरू किए इसके बाद वे दिल्ली की बड़ी पार्टियों में गाने लगे.

गुरु रंधावा
  • 3/8

गुरु रंधावा के बारे में शायद ही किसी को पता हो कि उनका असली नाम गुरुशरणजोत सिंह रंधावा है और उन्हें ये नाम उनके एक साथी सिंगर ने दिया. Bohemia नाम के एक पाकिस्तानी-अमेरिकी सिंगर ने गुरु रंधावा का नाम गुरु रख दिया ताकि स्टेज पर उन्हें उनके ऑरिजनल नाम की जगह इस शॉर्ट नेम से बुलाया जाए. और आज तो ये नाम हर यूथ की जुबां पर है. गुरु की आवाज का जादू ही कुछ ऐसा है.

Advertisement
गुरु रंधावा
  • 4/8

गुरु रंधावा के पहले गाने का नाम था सेम गर्ल. ये गाना उन्होंने अपने दोस्त अर्जुन के साथ गाया था. अर्जुन वैसे गुरु के किसी म्यूजिक वीडियो में शामिल होने वाले पहले शख्स थे. गुरु रंधावा के फेवरेट सिंगर की बात करें तो वे पंजाबी सिंगर बाबू मान के दीवाने हैं और हमेशा से उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मानते रहे हैं. 

गुरु रंधावा संग नोरा फतेही
  • 5/8

बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो गुरु रंधावा ने साल 2017 में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके गाने सूट शूट करदा को बहुत पसंद किया गया था और काफी व्यूज मिले थे. 

गुरु रंधावा
  • 6/8

बता दें कि यूट्यूब पर तो गुरु रंधावा के गाने छाए रहते हैं. पार्टियों में सबसे ज्यादा गुरु रंधावा के गाने ही बजते हैं. उनके गाने हाइरेटेड गबरू को 1 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा उनके गाने लाहौर को भी 972 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जो कि बड़ी बात है.

गुरु रंधावा
  • 7/8

इसके अलावा गुरु रंधावा के सुपरहिट गानों में इशारे तेरे, पटोला, इश्क तेरा, तेनू सूट शूट करता, बेबी गर्ल, नाच मेरी रानी, स्लोली स्लोली और बन जा रानी समेत कई सारे सॉन्ग्स शामिल हैं. 

गुरु रंधावा
  • 8/8

गुरु रंधावा की लाइफस्टाइल काफी लग्जीरियस है. उनके पास कई सारी गाड़ियां हैं जिसमें लम्बॉरगिनी और हार्ले शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज और Rolls Royce जैसी गाड़ियां भी हैं.

 

फोटो क्रेडिट- @gururandhawa

Advertisement
Advertisement