scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

फराह से टूटी शादी, मैच फिक्सिंग से जुड़ा नाम, फिल्मी है TV के 'हनुमान' की रियल कहानी

विंदू दारा सिंह, दारा सिंह
  • 1/8

एक्टर विंदू दारा सिंह 6 मई को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. विंदू दारा सिंह टेलीविजन पर हनुमान का रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं. टीवी के अलावा उन्होंने फिल्मों भी में खूब काम किया है. पर वो पहचान नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. एक्टर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बार विवादों में भी आ चुके हैं. 
 

विंदू दारा सिंह
  • 2/8

1994 में विंदू दारा सिंह ने 'करण' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 1996 में पंजाबी फिल्म रब दियां रक्खा में काम किया, जिसका डायरेक्शन उनके पिता दारा सिंह ने किया था. बड़े पर्दे पर उन्होंने सलमान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर की है. सलमान के साथ विंदू 'गर्व', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

विंदू दारा सिंह
  • 3/8

फिल्मों में विंदू दारा सिंह ने पहचान बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिली. बॉलीवुड में दारा सिंह के बेटे का सिक्का नहीं चला, लेकिन टीवी पर उन्होंने हनुमान के किरदार में अपनी पहचान बनाई. 

Advertisement
विंदू दारा सिंह
  • 4/8

विंदू ने टीवी सीरियल 'जय वीर हनुमान' में हनुमान का किरदार निभाया था. ठीक उसी तरह, जैसे रामानंद सागर की 'रामायण' में उनके पिता दारा सिंह ने हनुमान का रोल अदा किया था. 

विंदू दारा सिंह
  • 5/8

ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, 'मैंने अपने पिता से प्रेरित होकर टेलीविजन पर हनुमान का रोल अदा किया था. टीवी पर सबसे लंबे समय तक हनुमान का रोल मैंने ही निभाया है.' 

विंदू दारा सिंह
  • 6/8

विंदू दारा सिंह ने 'बिग बॉस सीजन 3' में भी हिस्सा लिया था. वो उस सीजन के विनर थे. एक्टर की लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा था. तभी 2013 में उनका नाम आईपीएल मैच फिक्सिंग से जुड़ गया. मैच फिक्सिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में उन्हें लोकल कोर्ट से जमानत मिल गई थी. 

विंदू दारा सिंह, फराह नाज, तब्बू
  • 7/8

पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो विंदू की पहली शादी 1996 में तब्बू की बहन फराह नाज से हुई थी, लेकिन कुछ साल बाद उन्होंने फराह से तलाक ले लिया. उनका एक बेटा है, जिसका नाम फतेह है. 

विंदू दारा सिंह, डीना उमारोवा
  • 8/8

फराह से तलाक लेने के बाद विंदू ने 2006 में डीना उमारोवा से शादी कर ली, जिससे उन्हें एक बेटी हुई. 2020 में विंदू दारा सिंह, विक्रांत मेसी की फिल्म Forensic में नजर आए. इसके बाद उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.

Happy Birthday Vindu Dara Singh!

PC - Instagram 

Advertisement
Advertisement