टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बाद अब हेली शाह ने भी कान्स के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू कर लिया है. इसी के साथ हेली भारत को कान्स में रिप्रेजेंट करने वाली दूसरी टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं. 18 मई को हेली शाह ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा.
अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए तारीफें बटोर चुकी हेली शाह ने इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत आउटफिट पहना था. हेली ग्रीन एंड ग्रे कलर के शिमर गाउन में रेड कारपेट पर वॉक करती नजर आईं. अपने गाउन के साथ उन्होंने मैचिंग केप पहना था.
डीप नेकलाइन और थाई हाई स्लिट इस गाउन में हेली शाह का कॉन्फिडेंस देखने लायक था. उनके कॉन्फिडेंस के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. साथ ही उनकी तारीफें भी हो रही हैं. फैंस को हेली का यह बॉस लेडी वाला अंदाज काफी पसंद आ रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स उनके लुक की तुलना हिना खान के पुराने कान्स लुक से कर रहे हैं.
हेली शाह अपनी डेब्यू फिल्म काया पलट के लिए कान्स 2022 में पहुंची हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में काया पलट के पोस्टर से पर्दा उठाया जाने वाला है. इसके अलावा हेली फिल्मों की स्क्रीनिंग का हिस्सा भी बन रही हैं.
उन्होंने अपना रेड कारपेट डेब्यू हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की नई फिल्म Top Gun Maverick के प्रीमियर पर किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग भी अटेंड की.
Helly Shah strikes a pose on the red carpet at the #TopGunMaverick premiere at #CannesFilmFestival. https://t.co/vDhvJ2wZgP pic.twitter.com/gz0niTJUYj
— Variety (@Variety) May 18, 2022
हेली शाह ने खुद भी अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोटोज में वह कान्स के Hotel Martinez की बालकनी में खड़ी पोज कर रही हैं. हेली के खूबसूरत गाउन के बैकसाइड को इसमें देखा जा सकता है. यह गाउन डिजाइनर Ziad Nakad के कलेक्शन का है.
18 मई को हेली शाह कान्स पहुंची थीं. उन्होंने ऑरेंज कलर के पैंट सूट में अपनी फोटोज को शेयर किया था. फोटोज में वह सड़क किनारे वॉक करती नजर आ रही थीं. उनके लुक के साथ उनका चश्मा और पर्ल ईयररिंग्स देखने लायक थे.