टेलीविजन रियलिटी शोज की रेस में स्टार प्लस एक नया रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी लेकर हाजिर हो चुका है. शो 27 फरवरी से ऑन एयर हो चुका है. स्टार प्लस के नए शो में कई लोकप्रिय सेलिब्रिटी जोड़ियां अपना हुनर दिखाती दिखीं.
इन जोड़ियों के बारे में तो अब तक बहुत कुछ जाना-समझा जा चुका है. अब जानते हैं कि इस शो में अपने प्यार की पावर दिखाने वाले ये कपल एक एपिसोड के लिये कितनी मोटी रकम वसूल रहे हैं.
इस लिस्ट में पहले नाम आता है पावर कपल भाग्य श्री और हिमालय का. भाग्य श्री-हिमालय की जोड़ी स्मार्ट जोड़ी में स्मार्टनेस दिखाती नजर आयेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, भाग्यश्री-हिमालय स्मार्ट जोड़ी के हाईएस्ट पेड कपल हैं, जिन्हें हर एपिसोड के लिये 10 लाख रुपये अदा किये जा रहे हैं.
भाग्य श्री-हिमालय के बाद आती है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी. सोशल मीडिया पर सबका दिल जीतने के बाद अब ये कपल टेलीविजन पर लोगों का दिल जीतता दिखेगा. इस शो के लिये अंकिता-विक्की प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये ले रहे हैं.
अर्जुन बिजलानी टेलीविजन के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. खतरों के खिलाड़ी का विनर बनने के बाद वो अपनी वाइफ नेहा स्वामी के साथ स्मार्ट जोड़ी में दर्शकों को इंप्रेस करते दिखेंगे. अर्जुन-नेहा के एक एपिसोड की फीस 7 लाख रुपये है.
गुम है किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे थे. सास-बहू सीरियल से सबका चहेता बनने वाला ये कपल हर एपिसोड के लिए 5 लाख रुपये चार्ज कर रहा है.
कभी भारतीय टीम में अपनी तेज गेंदबाजी से क्रिकेटर्स को बोल्ड करने वाले क्रिस श्रीकांत अपनी वाइफ विद्या के साथ स्मार्ट जोड़ी का हिस्सा बन चुके हैं. इस कपल के एक एपिसोड की फीस चार लाख रुपये है.