टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज को शो के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ था.
बाहर आने के बाद भी दोनों साथ हैं. कपल गोल्स देने से दोनों ही पीछे नहीं हटते हैं. टीवी इंडस्ट्री का यह कपल सबसे शानदार साबित होता नजर आता है.
हर रिलेशनशिप की तरह इनका रिलेशन भी सभी की तरह कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा.
हाल ही में हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग शादी को लेकर बात की. उनका कहना है कि दोनों ही कोई जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहते हैं. दोनों का आगे करियर है और शादी एक बड़ा कमिट्मेंट होती है.
ईटाइम्स संग बातचीत में हिमांशी खुराना ने कहा, “आसिम ने अभी तो पूरी तरह से काम करना शुरू किया है. अभी वक्त है उसके करियर में आगे बढ़ने और ग्रो करने का. इसलिए हम दोनों में से कोई भी शादी करने का नहीं सोच रहा है.”
हिमांशी कहती हैं कि मैं भी लगातार काम कर रही हूं. मेरे पास कुछ काफी अच्छे ऑफर्स हैं. हम दोनों ही अलग-अलग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. माइंडसेट काफी अलग होता है.
हिमांशी कहती हैं कि आसिम मुंबई में है तो उनके लिए वहां चीजें अलग हैं. हम किसी भी चीज में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. शादी एक बड़ा कमिट्मेंट होती है.
हिमांशी ने आगे कहा कि जल्दबाजी में कुछ तय नहीं करना चाहते, बाद में रिलेशन को मजाक बनता नहीं देख सकते. हमें इसके लिए खुद को तैयार करना होगा और सही वक्त आने पर चीजें करना होंगी. वही सही निर्णय होगा.
हिमांशी ने कहा कि हम दोनों में से किसी के लिए भी डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना मुश्किल है. हम दोनों का प्रोफेशन एक जैसा है तो हम दोनों समझते हैं.