टीवी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने के बाद से तो एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी भी पहले से ज्यादा हो गई है. एक्ट्रेस अपने फैंस को वीडियोज के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं.
अक्सर ऐसा देखा गया है कि एक्ट्रेस अपने वीडियो में एक ट्रॉन्सजेंडर फ्रेंड के साथ नजर आती हैं. वे अपने दोस्त के साथ कई सारे फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक शख्स ने हिमांशी खुराना से पूछा कि वे ट्रान्सजेंडर्स को साथ क्यों रखती हैं. बता दें कि हिमांशी अपने ट्रान्सजेंडर फैंस के साथ वीडियोज शेयर करती हैं. हिमांशी ने फैन को इसका जवाब भी दिया.
एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि कोई कानून ऐसा नहीं कहता कि हम उन्हें अपने साथ नहीं रख सकते. कोई भी कहीं भी इन लोगों को जॉब नहीं देता है. वे क्या करें?
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही ऐसी है जो किसी भी तरह का जेंडर डिसक्रिमिनेशन नहीं करती है. साथ ही वो मेरा बहुत खयाल भी रखता है. किसी भी और से ज्यादा.
बता दें कि बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना की को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ बनती नहीं है और दोनों के बीच बहसबाजी होती रहती है. हाल ही में शहनाज गिल ने हिमांशी खुराना की लिप को लेकर कमेंट किया था और कहा था कि उनकी लिप सर्जरी हुई है.
इसपर कमेंट करते हुए हिमांशी खुराना ने कहा कि उसने पहले भी मेरी बॉडी शेमिंग की थी और मेरे परिवार को भी बुरा-भला कहा था. मगर मैंने इन सब चीजों का जिक्र घर पर नहीं किया था. मगर जब कोई बार-बार मेरे परिवार के बारे में गलत कहेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगी.
इसके अलावा आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान हिमांशी खुराना को एक शख्स ने रिलेशनशिप में रखने का प्रस्ताव भी दिया. उसका भी हिमांशी ने करारा जवाब दिया. हिमांशी से शख्स ने कहा कि उसकी हाइट 5 फिट 8 इंच है क्या वो उसके साथ रिलेशनशिप में रहेंगी. हिमांशी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि- ओहो, मेरी हाइट 6.1 है. हमारी-आपकी नहीं बन सकती.