टीवी एक्ट्रेस हिना खान दिन पर दिन अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने प्रशंसकों संग जुड़ती हैं. हिना खान अपने लुक भी समय-समय पर चेंज करती रहती हैं.
इनदिनों एक्ट्रेस अपनी नई हेयरस्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं. वे अपने नए लुक के साथ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. उनका ये नया लुक दर्शकों को भी काफी पसंद आ रहा है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनका न्या लुक नजर आ लरा है. अधिकतर समय अपने बालों को बांध कर रखने वाली हिना खान ने हेयर कट कराया है और अपने बाल खोल दिए हैं.
खुले बालों में एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. खुले बालों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा- हमेशा की तरह खूबसूरत.
बता दें कि एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन टाइम को एक अवसर की तरह इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने खास तौर से कुकिंग और स्केचिंग में हाथ आजमाया.
बता दें कि एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन टाइम को एक अवसर की तरह इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने खास तौर से कुकिंग और स्केचिंग में हाथ आजमाया.
इसके अलावा वे लगातार जिम जाती रहीं और उन्होंने अपनी फिटनेस के साथ कोई भी कंप्रोमाइज नहीं किया. उन्होंने जिम जाते वक्त के वीडियोज भी शेयर किए.