scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

हिना से गौहर तक, 2021 में इन सितारों ने झेला अपने पिता को खोने का सदमा

हिना और गौहर
  • 1/7

कोरोना वायरस के इस काल में लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. साल 2020 भी इससे जूझते हुए गुजरा और अब 2021 में भी हालात बुरे हैं. कोरोना की वजह से काफी कुछ बदल चुका है. मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. इस महामारी ने कई लोगों से अपनो को छीन लिया है. सेलिब्रिटीज भी काफी प्रभावित हो रहे हैं. इसी के अलावा कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने मां-पिता में से किसी एक को खो दिया. किसी डेथ कार्डियक अरेस्ट से हुई तो किसी की अन्य कारणों से.

पिता के साथ हिना
  • 2/7

हाल ही में हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. 20 अप्रैल 2020 को उन्होंने अंतिम सांस ली. हिना उस वक्त कश्मीर में शूट कर रही थीं. वो शूट बीच में छोड़ मुंबई लौंटी. हिना अपने पिता के काफी क्लोज थीं. इन दुखभरे समय में हिना की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है. फैंस हिना की बेहतरी के लिए दुआएं कर रहे हैं.
 

पिता और पति संग गौहर
  • 3/7

एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अपने पिता को खो दिया. उनके पिता जफर अहमद खान का 5 मार्च को निधन हो गया. उनकी तबियत काफी खराब थी और वो हॉस्पिटल में एडमिट थे. गौहर ने हॉस्पिटल से फोटोज शेयर कर पिता के लिए दुआएं मांगने के लिए भी कहा था.

Advertisement
वैष्णवी
  • 4/7

सीआईडी फेम एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज ने भी 12 मार्च को अपने पिता को खो दिया. उनके पिता 63 साल के थे. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक नोट भी शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता हमेशा मजबूती से उनके साथ खड़े रहे.  
 

आशीष
  • 5/7


अनुपमां फेम एक्टर आशीष मेहरोत्रा के पिता 23 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर करते हुए लिखा- मेरे हैप्पी फेस...हर जगह खुशियां फैलाते हुए...और आपका जंपिंग भांगड़ा स्टैप. ये सब आपकी चीजें मैं अपने साथ रखना चाहता हूं.   #papa #rip #prayers".

पारस
  • 6/7


एक्टर पारस कलानवत, जो शो अनुपमां में आशीष के छोटे भाई का रोल निभा रहे हैं उन्होंने भी इस साल अपने पिता को खो दिया. 27 मार्च को उनके पिता की डेथ हो गई थी. 

अमन
  • 7/7

बता दें कि शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक्टर अमन वर्मा की मां का 18 अप्रैल को निधन हो गया था. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अमन वर्मा ने लिखा- जिंदगी एक सर्कल में आती है. भारी दिल के साथ में सभी ये बताना चाहता हूं कि मेरी मां Kailash Verma हमें छोड़कर चली गई हैं.  प्लीज उन्हें प्रार्थनाओं में रखिए. कोविड सिचुएशन को देखते हुए फोन और मेसेज से ही संवेदना व्यक्त करिए.    

Advertisement
Advertisement