scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

वेकेशन एंजॉय कर रही हैं हिना खान, बिकिनी में छाया एक्ट्रेस का जलवा

ह‍िना खान
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मालदीव वेकेशन पर हैं. हिना मालदीव की धूप, रेत और समंदर का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने वेकेशन से अपनी कई फोटोज शेयर की जिनमें वे कभी बिकिनी तो कभी टॉपलेस भी नजर आईं. 
 

ह‍िना खान
  • 2/8

उनकी लेटेस्ट फोटो में हिना ने बैक पोज दिया है. समंदर की ओर देखते हुए उन्होंने वे अपनी पीठ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. 
 

ह‍िना खान
  • 3/8

स्वीमिंग पूल से भी हिना ने कई तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने यहां भी अपने स्टाइल और ग्लैमर का जलवा बिखेरा. बिकिनी के साथ उन्ळोंने हैट भी लगाया था. हर फोटो में उनका अलग लुक देखा जा सकता है. 
 

Advertisement
ह‍िना खान
  • 4/8

हिना ने समंदर किनारे बैठे हुए अपनी टॉपलेस फोटोज भी शेयर किए थे. इनमें एक्ट्रेस सफेद ब्लैंकेट लपेटे ड्रिंक एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने समंदर की ओर देखते हुए कई पोज दिए हैं. 
 

ह‍िना खान
  • 5/8

पोल्का डॉट वाली बिकिनी पहने हिना की इस तस्वीर पर भी लाखों फैंस के लाइक्स आए. इसमें अब तक सात लाख फैंस के लाइक्स आ चुके हैं. 
 

ह‍िना खान
  • 6/8

वैसे तो पर्दे पर संस्कारी बहू के रूप में हिना का 'अक्षरा' और ग्लैमरस विलेन 'कोमोलिका' का किरदार बेहद मशहूर है, पर पर्दे के बाहर भी उनके स्टाइल स्टेटमेंट के सभी दीवाने हैं. बिग बॉस में भी उन्होंने अपना जलवा बरकरार रखा था. 
 

ह‍िना खान
  • 7/8

जल्द ही हिना एक नई फिल्म 'विशलिस्ट' में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इसका ट्रेलर शेयर किया है. यह फिल्म एमएक्स प्लेयर पर 11 दिसंबर को रिलीज होगी. 
 

ह‍िना खान
  • 8/8

Photos: Hina Khan Instagram  
 

Advertisement
Advertisement