टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मालदीव वेकेशन पर हैं. हिना मालदीव की धूप, रेत और समंदर का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने वेकेशन से अपनी कई फोटोज शेयर की जिनमें वे कभी बिकिनी तो कभी टॉपलेस भी नजर आईं.
उनकी लेटेस्ट फोटो में हिना ने बैक पोज दिया है. समंदर की ओर देखते हुए उन्होंने वे अपनी पीठ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
स्वीमिंग पूल से भी हिना ने कई तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने यहां भी अपने स्टाइल और ग्लैमर का जलवा बिखेरा. बिकिनी के साथ उन्ळोंने हैट भी लगाया था. हर फोटो में उनका अलग लुक देखा जा सकता है.
हिना ने समंदर किनारे बैठे हुए अपनी टॉपलेस फोटोज भी शेयर किए थे. इनमें एक्ट्रेस सफेद ब्लैंकेट लपेटे ड्रिंक एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने समंदर की ओर देखते हुए कई पोज दिए हैं.
पोल्का डॉट वाली बिकिनी पहने हिना की इस तस्वीर पर भी लाखों फैंस के लाइक्स आए. इसमें अब तक सात लाख फैंस के लाइक्स आ चुके हैं.
वैसे तो पर्दे पर संस्कारी बहू के रूप में हिना का 'अक्षरा' और ग्लैमरस विलेन 'कोमोलिका' का किरदार बेहद मशहूर है, पर पर्दे के बाहर भी उनके स्टाइल स्टेटमेंट के सभी दीवाने हैं. बिग बॉस में भी उन्होंने अपना जलवा बरकरार रखा था.
जल्द ही हिना एक नई फिल्म 'विशलिस्ट' में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इसका ट्रेलर शेयर किया है. यह फिल्म एमएक्स प्लेयर पर 11 दिसंबर को रिलीज होगी.