एक्ट्रेस हिना खान कान्स में अपने स्टनिंग लु्क्स से फैंस को हर दिन सरप्राइज कर रही हैं. कान्स में हिना की ये दूसरी अपीयरेंस है. इस बार भी हिना ने अपने फैशन का जलवा बिखेरा है. हिना के अमेजिंग लुक्स के आगे बॉलीवुड डीवा भी कम लगी हैं. हिना खान का अब नया लुक सामने आया है.
हिना खान ने अपने ग्लैमरस अंदाज को फ्लॉन्ट करते हुए व्हाइट स्टाइलिश ब्लेजर, लाइट Beige कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनी है. लेकिन हिना खान की स्कर्ट में एक एक्स फैक्टर है. उनकी स्कर्ट के साथ नेट की लॉन्ग ट्रेन अटैच है. जो इसे Wow इफेक्ट दे रही है.
हिना खान का ब्लेजर भी काफी स्टाइलिश है. इसका बैक कटआउट डिजाइन इसे यूनीक बना रहा है और डीवा हिना खान के लुक में चार चांद लगा रहा है. हिना ने अपने लुक को कॉम्पैक्ट रखते हुए पोनीटेल, फ्लॉलेस मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ हाईलाइट किया है.
हिना खान ने हाई हील्स, सिल्वर नेकपीस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. हिना खान ने इस फॉर्मल ग्लैम लुक को अपनी फिल्म के पोस्टर लॉन्च इवेंट में कैरी किया था. हिना ने इस खास दिन को D-day बताते हुए इंट्रोड्यूस किया.
मालूम हो, कान्स में हिना खान अपनी अपकमिंग फिल्म द कंट्री ऑफ ब्लाइंड के पोस्टर लॉन्च के लिए गई हैं. इस फिल्म को लेकर हिना खान काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म का पहला पोस्टर सामने आने के बाद फैंस में काफी उत्सुकता है. वे अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की फिल्म देखने के लिए बेताब हैं.
हिना खान के इस लुक की फैंस और सेलेब्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैंस हिना खान पर एक बार फिर अपना दिल हार चुके हैं. वे एक्ट्रेस की ब्यूटी पर फिदा हो रहे हैं. हिना के लुक को विकास कलंतरी ने गॉर्जियस और स्टाइलिश बताया है. अर्जुन बिजलानी ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. हिना की फोटो पर फैंस फायर और हार्ट आई इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
हिना खान के कान्स लुक काफी चर्चा में रहे हैं. हिना खान ने विदेश में अपने फैशन का जलवा बखूबी दिखाया है. हिना के सभी लुक्स इतने परफेक्ट लगे कि उनमें कोई कमी निकालना फैशन एक्सपर्ट्स के लिए भी मुश्किल है. वाकई में हिना कान्स में छा गईं.