कान्स 2022 में ग्लैमरस डीवा हिना खान ने अपने स्टनिंग लुक्स से फैशन बार हाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हिना खान का एक और गॉर्जियस लुक सामने आया है. टाइट फिटेड जंपसूट में हिना खान का कूल स्वैग देखते ही बनता है. हिना खान का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल है.
हिना खान ने ब्लू जंपसूट पहना है, जिसे उन्होंने सेम कलर के ब्लेजर के साथ टीमअप किया है. ये ब्लेजर हिना खान के लुक में ग्लैम फैक्टर एड कर रहा है. ब्लैक पेंसिल हील बूट्स, ब्लैक फंकी सनग्लासेज, हाई हेयरबन के साथ हिना ने अपने लुक को हाईलाइट किया.
हिना खान इन तस्वीरों में बॉस लेडी लग रही हैं. एक्ट्रेस के कैंडिड पोज फैंस के बीच वायरल हो रहे हैं. हिना ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ टचअप दिया है. अपने लुक को सिंपल रखते हुए हिना ने कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं की है.
हिना खान की तस्वीरों को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हिना खान की फोटोज पर फैंस हार्ट, फायर इमोजी के साथ मार डाला, आग लगी दी, बॉस लेडी, स्टनर जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. हिना खान ने वाकई अपने स्वैग से फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं.
इससे पहले हिना खान लाइट स्काई ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आई थीं. हिना खान का ये लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ. गाड़ी से उतरते हुए किलर पोज में हिना खान का स्वैग जिसने भी देखा वो उनका दीवाना हो गया.
वैसे हिना खान का ये लुक सामने आने के बाद उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा से भी होने लगी. प्रियंका ने भी इस डिजाइन में ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, दोनों के लुक को कंपेयर किया गया. हिना के लुक को प्रियंका से इंस्पायर बताया गया. इस पर हिना का रिएक्शन भी आया है. हिना ने अपने जवाब में प्रियंका की तारीफ की है.
कान्स में हिना खान ने जो भी पहना वो लाइमलाइट में आया है. हिना खान को गोल्डन थाई हाई स्लिट ड्रेस में आपने देखा होगा. मैसी हेयरबन और ऑफ शोल्डर स्टनिंग गाउन में हिना किसी डीवा से कम नहीं लगीं. हिना खान के कान्स लुक की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.