बिग बॉस सीजन 14 में सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के बीच अच्छी पट रही है. दोनों जमकर मस्ती मजाक करते हैं और एक-दूसरे की टांग खिंचाई भी करते हैं. अब बिग बॉस का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जहां दोनों के बीच शिल्पा शिंदे का जिक्र हुआ है.
वीडियो में ये देखना मजेदार है कि किस तरह से शिल्पा का नाम आते ही सिद्धार्थ शुक्ला ने सवाल से पीछा छुड़ाने की कोशिश की. दरअसल, सिद्धार्थ, गौहर और हिना खान साथ बैठे थे. हिना और गौहर के बीच किसी शिल्पा को लेकर बातचीत हो रही थी.
तभी सिद्धार्थ हिना से पूछते हैं कि तेरी जिंदगी में तो सिर्फ 1 ही शिल्पा होगी ना. जवाब में हिना ने कहा- नहीं, और भी शिल्पाए हैं. वो तो लाइफ में नहीं है. मैं बस उससे सीजन में मिली थी.
इसके बाद हिना खान और गौहर खान शिल्पा शिंदे के खाने की तारीफ करती हैं. बाद में हिना भी सिद्धार्थ को चिढ़ाते हुए कहती हैं- तुम्हारी लाइफ में कितनी शिल्पा हैं?
सिद्धार्थ अपनी पीछा छुड़ाते हुए कहते हैं- मेरी लाइफ में कोई शिल्पा नहीं है. फिर हिना कहती हैं- तुमने मुझसे पूछा कि मेरी लाइफ में एक ही शिल्पा होगी तो तुम बताओ तुम्हारी लाइफ में कितनी शिल्पा हैं.
हिना सिद्धार्थ को कहती हैं- तुम भूल गए क्या, छेड़ेगा तो छेडूंगी. यकीनन हिना ने जैसे ही शिल्पा शिंदे के बारे में सिद्धार्थ से सीधे सवाल किया तो एक्टर की बोलती ही बंद हो गई.
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला पर फिनाले से ठीक पहले शिल्पा शिंदे ने गंभीर आरोप लगाए थे. शिल्पा ने दावा किया था कि वे सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. उनका एक्टर संग एब्यूसिव रिश्ता रहा था. सिद्धार्थ को एक्सपोज करने के लिए शिल्पा शिंदे ने एक ऑडियो वायरल किया था. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला एक्ट्रेस पर काफी भड़क रहे थे.
शिल्पा ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनपर तेजाब फेंकने की भी धमकी दी थी. रिलेशन के दौरान सिद्धार्थ मारपीट और गाली गलौच करते थे. शिल्पा के आरोपों पर बाद में सिद्धार्थ ने रिएक्ट किया था.
सिद्धार्थ ने कहा था- इन सभी विवादों और अटकलों से मुझे फर्क नहीं पड़ता. कोई भी कहीं से आएगा और कहेगा कि वो मेरे साथ रिलेशन में रह चुका है. ये पागलपन है. आप उस शख्स को डेट कर रहे हो या नहीं, लेकिन क्यों आप उस रिश्ते के बार में इस वक्त बात करना चाहते हो? मुझे हैरानी होती है क्यों लोग ऐसा करते हैं.