कान्स फिल्म फेस्टिवल में यूं तो बॉलीवुड की सभी डीवाज एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. लेकिन इन सबमें टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने सुपर ग्लैमरस लुक्स से हर किसी को मदहोश कर दिया है. कान्स से सामने आया हिना खान का हर लुक इतना क्लासी और इलेक्ट्रिफाइंग है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल से हिना खान ने अब अपना एक और नया लुक शेयर कर दिया है. इस लुक में भी हिना कहर बरपा रही हैं.
स्काई ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में हिना खान सुपर क्लासी लग रही हैं. एक्ट्रेस की ड्रेस की डीप प्लंजिंग नेकलाइन भी उनके लुक को हाईलाइट कर रही है. हिना ने साटिन की थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ नेट की शॉर्ट ड्रेस भी कैरी की है, जिसपर स्टोन का खूबसूरत वर्क हुआ है.
अपनी सुपर स्टनिंग ड्रेस संग हिना खान ने सिल्वर हाई हील्स को टीम अप किया है. शिमरी आईशैडो, न्यूड लिप्स, ब्लशर और हाईलाइटर में हिना गॉर्जियस लग रही हैं. हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने फ्रंट से अपने बालों को स्लीक लुक देकर मेसी हेयर बन बनाया है, जो उनके लुक के साथ खूब जंच रहा है.
कान्स से सामने आए हिना खान के इस लुक पर हर किसी का दिल आ गया है. फैंस एक्ट्रेस के गॉर्जियस और ग्लैमरस अंदाज पर अपना दिल हार रहे हैं. हिना के फोटोज के कमेंट सेक्शन पर अगर आप नजर डालेंगे तो हार्ट और फायर इमोजी की बौछार दिख जाएगी.
इससे पहले भी कान्स से हिना खान के जितने भी लुक्स सामने आए हैं, एक्ट्रेस ने हर लुक से फैंस को इंप्रेस किया है. हिना एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ एक शानदार फैशन आइकन भी हैं.