scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Photos: मालदीव वेकेशन पर हिना खान, पैरेंट्स-बॉयफ्रेंड संग कर रहीं एंजॉय

हिना खान मालदीव ट्रिप
  • 1/7


हिना खान, इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो फैंस के साथ अपना बॉन्ड बनाए रखती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.
 

हिना खान मालदीव ट्रिप
  • 2/7


एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मालदीव ट्रिप की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इस ट्रिप पर हिना के साथ उनके पैरेंट्स और बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल भी साथ हैं.

हिना खान मालदीव ट्रिप
  • 3/7


हिना खान ने पेरेंट्स संग पोज दिए. उन्होंने प्लेन में बैठने से लेकर मालदीव में मस्ती करने तक, फैंस के साथ हर स्पेशल पल को शेयर किया है.

Advertisement
हिना खान मालदीव ट्रिप
  • 4/7


हिना ने बॉयफ्रेंड रॉकी संग भी लव-डवी पिक्चर शेयर की है. हिना खान वेकेशन गोल्स दे रही हैं. हिना की फोटोज चर्चा में बनी हुई हैं.
 

हिना खान मालदीव ट्रिप
  • 5/7


मालदीव में हिना के फैशन का जलवा भी देखने को मिला. सबसे पहले तो वो व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने खूबसूरत सा हेयरबैंड भी कैरी किया हुआ था. जिस पर उन्होंने स्पॉर्ट्स शूज कैरी किए. 
 

हिना खान मालदीव ट्रिप
  • 6/7


इसके अलावा दूसरे फोटोज में हिना खान ब्लू कलर की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में दिखीं. ब्लैक शेड्स और पोनीटेल में हिना गॉर्जियस दिखीं. 
 

हिना खान मालदीव ट्रिप
  • 7/7

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement