scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मालदीव्स में हिना खान, स्कर्ट-क्रॉप टॉप में दिए स्टनिंग पोज

हिना
  • 1/8


एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मालदीव्स में हैं. मालदीव्स में हिना खान वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया उन्होंने ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में हिना का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है.

हिना
  • 2/8


तस्वीरें शेयर करते हुए हिना ने लिखा- ट्रैवल आपको अधिक ताकत देता है. #TravelTherap#MaldivianBlues. ये मेरा हैप्पी प्लेस है. Love it 🥰

हिना
  • 3/8


फोटोज में हिना मल्टी कलर की स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने कैप और सन ग्लासेज भी कैरी किए हुए हैं. पूरे लुक में हिना काफी गॉर्जियस दिख रही हैं.

Advertisement
हिना
  • 4/8


बता दें कि हिना खान मालदीव्स जाती रहती हैं. कुछ महीने पहले भी वो मालदीव्स घूमने के लिए गई थीं.  उस वक्त वो अपने पेरेंट्स और बॉयफ्रेंड के साथ थी. 

हिना
  • 5/8


हिना ने बॉयफ्रेंड और पेरेंट्स के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं. हिना की ट्रिप की फोटोज काफी वायरल हुई थीं. 
 

हिना
  • 6/8


वर्क फ्रंट पर हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. वो डेली सोप ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार में नजर आई थीं. 

हिना
  • 7/8


हिना के किरदार को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद हिना ने बिग बॉस में हिस्सा लिया. बिग बॉस ने हिना की जिंदगी को काफी बदल दिया. हिना फैशन आइकन बन गईं. हिना ने बॉलीवुड में भी डेब्यू कर लिया है.
 

हिना
  • 8/8


फोटोज-हिना खान इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement