एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मालदीव में हैं. वो यहां पेरेंट्स और बॉयफ्रेंड संग आई हैं. सोशल मीडिया वो लगातार ट्रिप की फोटोज शेयर कर रही हैं. हिना की ट्रिप की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.
हाल ही में उन्होंने समंदर किनारे से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो कैंडिड पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों पर उनके ऑनस्क्रीन बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहन मेहरा का रिएक्शन आया है.
रोहन मेहरा ने फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो उन्होंने बहुत मिस कर रहे हैं. रोहन ने लिखा- अब वापस आ जाओ. आपक सभी को बहुत मिस कर रहा हूं.
बता दें कि रोहन मेहरा ने राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष का किरदार निभाया था. नक्ष शो में हिना खान (अक्षरा) के बेटे के रोल में थे. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. यहीं से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई थी.
हिना के फोटोज की बात करें तो वो व्हाइट कलर की वन स्टेप ड्रेस में नजर आ रही हैं. कैप और गॉगल्स लगाए हिना खान जंच रही हैं. हिना तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वर्क फ्रंट पर हिना खान को आखिरी बार बिग बॉस में देखा गया था. वो बिग बॉस 14 में नजर आई थीं. शो में वो तूफानी सीनियर के तौर पर दो हफ्ते रुकी थीं.
इसके अलावा वो एकता कपूर के शो नागिन5 में भी नजर आई थीं. शो में वो सर्वश्रेष्ठ आदिनागिन के रोल में थी. शो में उनकी एक्टिंग और लुक्स सभी को काफी पसंद किया गया था.