टीवी की दुनिया में अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली हिना खान आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. बढ़ते वक्त के साथ उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ती जा रही है. हिना खान के जन्मदिन पर आइए जानते हैं एक्ट्रेस के जीवन के कुछ अनसुने किस्से.
हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर, 1987 को श्रीनगर में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने करियर में अभिनय को पहली पसंद के तौर पर नहीं चुना था. उन्होंने गुरुग्राम के एक कॉलेज से अपना एमबीए किया. मगर वे जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं.
हिना खान हमेशा से एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं. साथ ही हिना ने कभी एयर होस्टेस बनने की भी सोची थी. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उन्हें तो एक्ट्रेस बन कर लोगों के दिलों में छा जाना था.
सिर्फ इतना ही नहीं, जो लोग हिना खान के हिडेन टैलेंट से वाकिफ होंगे वे तो ये भी जानते होंगे कि वे एक अच्छी सिंगर भी हैं. हिना खान सिंगिंग में भी अपना करियर ट्राए कर चुकी हैं. वे इंडियन आइडल के टॉप 30 कंटेस्टेंट्स में शामिल हुई थीं मगर आगे का सफर तय नहीं कर सकी थीं.
हिना खान को पॉपुलैरिटी मिली टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से. इस शो के साथ वे 6-7 साल तक जुड़ी रहीं. शो सुपरहिट रहा और हिना खान हर घर की फेवरेट हो गईं. सीरियल में वे अक्षरा सिंघानिया के रोल में नजर आई थीं.
इसके बाद हिना खान ने बिगबॉस 11 में पार्टिसिपेट किया और वे फर्स्ट रनरअप रहीं. वे सीरियल कसौटी जिंदगी में कमोलिका के रोल में नजर आईं. फैंस उनके रोल को पसंद कर रहे थे. मगर काफी कम समय के लिए वे इस सीरियल का हिस्सा रहीं.
हिना खान नागिन 5 में नागेश्वरी का रोल प्ले करती नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा फिल्मों में भी उन्होंने हाथ आजमाया है. वे स्मार्टफोन, हैक्ड, विशलिस्ट और लाइन्स जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. फिलहाल वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस फोटोज से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं.
एक्ट्रेस हिना खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग रिलेशनशिप में हैं. हिना खान अपने बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं मगर कपल लाइमलाइट में कम ही रहते हैं.