scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'सांवला' होने के कारण Hina Khan ने झेला रिजेक्शन, लोगों ने कहा- कश्मीरी नहीं लगती

हिना खान
  • 1/10

टीवी की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक हिना खान आज कामयाबी की बुलंद‍ियों पर हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के बाद से हिना को कई शोज के ऑफर्स आए. लेक‍िन एक समय ऐसा भी था जब हिना को अपने स्क‍िन कलर की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा था. 

हिना खान
  • 2/10

ETimes संग बातचीत में हिना ने इसपर बात की है. उन्होंने बताया कि डस्की (सांवला) रंग की वजह से उन्हें एक बार प्रोजेक्ट से रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके अलावा उस प्रोजेक्ट में कश्मीरी लड़की की कहानी भी थी. 

हिना खान
  • 3/10

अब चूंकि हिना कश्मीरी हैं तो ऐसे में उनके लिए यह प्रोजेक्ट परफेक्ट था. इसपर वे कहती हैं- 'कई बार होता है जब मुझे कहानी नहीं पसंद आती है या मैं कोई खास तरह का कैरेक्टर नहीं करना चाहती हूं पर ऐसे भी समय रहे हैं जब आप उसके लिए टेस्ट देते हैं और आप उस प्रोजेक्ट के चल जाने की दुआ करते हैं, पर वो कई कारणों से हो नहीं पाता है.'

Advertisement
हिना खान
  • 4/10

हिना ने इंटरव्यू में अपने रिजेक्शन को याद करते हुए कहा- 'मैं उस प्रोजेक्ट के बारे में बता नहीं सकती पर मुझे याद है कि मुझे उस प्रोजेक्ट में इसल‍िए नहीं लिया गया क्योंकि मैं कश्मीरी नहीं लगती हूं.'

हिना खान
  • 5/10

'मैं कश्मीरी हूं और मैं वहां की भाषा भी बोल सकती हूं पर क्योंकि मेरा कंप्लेक्सन सांवला है और मैं गोरी नहीं हूं इसल‍िए मुझे कास्ट नहीं किया गया. टीम और कैरेक्टर की यही डिमांड थी.'

हिना खान
  • 6/10

स्क‍िन कलर की वजह से मिले रिजेक्शन से हिना बहुत निराश हो गई थीं. वे कहती हैं- 'मुझे बहुत बुरा लगा. जब आपको भाषा का ज्ञान है तो आप उस किरदार में कमाल कर सकते हैं, पर बस मैं कश्मीरी नहीं दिखती इसल‍िए मुझे कास्ट नहीं किया गया. खैर मैंने उम्मीद बरकरार रखी. मैं कोश‍िश जारी रखती हूं.'

हिना खान
  • 7/10

बता दें हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है सीर‍ियल में अक्षरा के रोल से डेब्यू किया था. इस किरदार को करने के बाद हिना ने धीरे-धीरे सफलता की सीढ़‍ियां चढ़नी शुरू कर दी थी. उन्हें इतनी शोहरत मिली कि आज वे घर-घर में जानी जाती हैं. 

हिना खान
  • 8/10

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के बाद उन्हें कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का रोल मिला था. निगेट‍िव किरदार में भी हिना ने गजब का परफॉर्मेंस दिया था. हालांकि उन्हें अपने दूसरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण ये शो छोड़ना पड़ा लेक‍िन उन्होंने कोमोलिका के तौर पर भी गहरी छाप छोड़ी. 

हिना खान
  • 9/10

हिना ने महेश भट्ट की फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म में वे रोहन शाह, मोह‍ित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ के साथ नजर आई थीं. फिल्म को कम ही ऑड‍ियंस मिली पर हिना के काम को सराहना मिली थी. 

Advertisement
हिना खान
  • 10/10

हिना को हाल ही में अंगद बेदी के साथ म्यूज‍िक वीड‍ियो मैं भी बर्बाद में देखा गया था. इससे पहले उन्होंने प्र‍ियांक शर्मा, शाहीर शेख के साथ भी हिट एल्बम दिए हैं. बिग बॉस में भी हिना का जादू देखा जा चुका है. 

Photos: @hinakhan_official 

Advertisement
Advertisement