एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर बेहद स्टाइश अंदाज में तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हो रही हैं. बता दें उनपर ये सलवार सूट काफी जच रहा है.
टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हिना खान अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इन फोटोज में हिना नीले सूट में दिख रही हैं और अपने सूट को मैच करते हुए उन्होंने कंट्रास्ट पिंक दुपट्टा कैरी किया हुआ है.
अपने इस नए लुक को हिना ने बेहद स्टाइलिश जूलरी के साथ कम्पलीट किया है. अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए हिना ने शेड्स भी पहने हुए है. मेकअप में उन्होंने रेड लिप्सटिक ज्यादा इस्तेमाल की हुई है और अपने बालों को एक बन में बांधा हुआ है.
हमेशा की तरह हिना की इन तस्वीरों पर भी उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. हिना खान की इन तस्वीरों पर काफी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. हिना खान के इस लुक पर सभी लोग काफी फिदा है.
फैशन को लेकर हिना काफी अलर्ट रहती हैं. अपने ट्रिप फोटोज में भी वे इसे साबित करती रहती हैं. विनियार्ड्स में बिताए वक्त के साथ उन्होंने कई सारी फोटोज शेयर की थीं, जिसपर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं.
हिना को फेम उनके टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिला. इसमें वो अक्षरा के किरदार में थीं. इस रोल से वे काफी मशहूर हो गई थीं. आज भी कई लोग उन्हें अक्षरा के नाम से ही जानते हैं. हिना खान नागिन 5 और बिग बॉस के घर में भी नजर आ चुकी हैं.
हाल में ही हिना खान ने टीवी इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए. इस अवसर पर उन्होंने एक फोटो शेयर भी की. इस दौरान जो स्ट्रॉबेरी का केक था उस पर हिना खान के लिए 'HK' बना हुआ था. उन्होंने अपनी इस 12 साल की जर्नी को काफी अमेजिंग भी बताया.