टीवी जगत में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने मेकर्स संग बहस के चलते अपने पॉपुलर किरदार को पीछे छोड़ा है. शो को अलविदा कहा है. कई बार ऐसा भी हुआ है जब एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच किसी टॉपिक को लेकर काफी तू-तू-मैं-मैं हुई है, जिसके बाद ये सितारे सुर्खियों में भी आए हैं. दोनों के ही अपने-अपने पक्ष थे. सितारों के शो छोड़कर जाने के बाद टीआरपी में भी गिरावट देखने को मिली.
कहते है न, 'शो मस्ट गो ऑन', फिर चाहे सितारों को उसे छोड़कर जाना हो या फिर ट्रैक में बदलाव आना. सीरियल कभी रुकता नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मेक्रस संग बहस के कारण शो को क्विट करना ठीक समझा. इसमें हिनमा खान से लेकर शिल्पा शिंदे, राजश्री ठाकुर, दीपिका सिंह और दिशा वकानी तक का नाम शामिल है.
'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह का प्रोड्यूसर्स संग सैलरी को लेकर बहस हुई थी. इन्होंने शो में संध्या राठी का किरदार निभाया था जो बतौर एक आईपीएस ऑफिसर नजर आई थीं. बाद में प्रोड्यूसर्स और दीपिका के बीच समझौता हो गया था और चीजें ठीक भी हो गई थीं. हालांकि, पूरी कीमत तो नहीं, लेकिन उसमें से कुछ प्रतिशत दीपिका को दी गई थी.
दिशा वकानी आज भी दर्शकों के बीच अपने किरदार दयाबेन के कारण मशहूर हैं. इन्होंने यह किरदार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में निभाया था. शो से दिशा ने मैटरनिटी लीव ली थी, उसके बाद से ही वह इससे गायब हैं. फैन्स आजतक दिशा की शो में वापसी को लेकर इंतजार कर रहे हैं. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा है कि वह इस पर काम कर रहे हैं. हाल ही में ईटाइम्स संग बातचीत में असित मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं दिशा वकानी का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन और पैंडेमिक के कारण कुछ चीजें मुमकिन नहीं हैं. अभी आगे आने वाले दो-तीन महीने और ऑडियंस को इस शो को बिना दयाबेन के इसी तरह सपोर्ट करना होगा.
हिना खान ने पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अक्षरा के किरदार से अपनी पहचान बनाई थी. आठ साल बाद इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. कारण बताया जा रहा था हिना और प्रोड्यूसर राजन शाही की बहस. खबरों के मुताबिक, हिना खान ने जब शो को अलविदा कहा तब उन्होंने टीआरपी में आई उछाल पर कॉमेंट किया था, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें दोबारा वापस लाने को लेकर इनकार कर दिया था.
राजश्री ठाकुर ने सीरियल 'शादी मुबारक' से टीवी की दुनिया में वापसी की थी, लेकिन शो के शुरू होने के कुछ महीनों बाद ही एक्ट्रेस ने क्विट कर दिया. कारण बताया जा रहा है कि राजश्री और क्रिएटिव्ज के बाद भेदभाव हुआ था. हेक्टिक शिड्यूल के चलते एक्ट्रेस ने मेकर्स से एक और ट्रैक बनाने की अपील की थी, जिस पर बहस बढ़ती गई और उन्होंने शो को अलविदा कहना ठीक समझा.
शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी बनकर सभी दर्शकों का दिल जीता था. साल 2016 में 'भाबीजी घर पर है' में इनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था. लेकिन बाद में शो को अलविदा कहने की खबरें शिल्पा की साइड से सामने आई थीं. वजह थी मेकर्स संग भेदभाव. शिल्पा का कहना था कि मेकर्स ने उनको मानसिक रूप से टॉर्चर किया है, जिसके बाद यह लीगल लड़ाई में भी फंसी थीं.