कहते हैं इतिहास एक बार बनता है, अगर कोई उस इतिहास को दोहराने की कोशिश भी करे तो उसमें सक्सेस मिलने की कोई गारंटी नहीं है. टीवी शोज में इस ट्रेंड को कई बार फॉलो किया जा चुका है. लेकिन मात खाने के बाद भी मेकर्स इस गलती को दोहराने से नहीं चूकते. कई शोज के रीमेक को फ्लॉप होते देखा गया है. कुछ चुनिंदा ही शोज होंगे जिनके रीमेक लोगों को पसंद आए.
वरना ज्यादातर शोज ने मेकर्स की नैय्या ही डुबोई है. हाल ही में एवरग्रीन शो रहे बालिका वधू के सेकंड सीजन के ऑफएयर होने की खबर आई है. इसमें कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम लेकिन शो के बंद होने की अटकलें तेज है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी का जादू आनंदी के रोल में नहीं चल पाया.
बालिका वधू 2 को ना टीआरपी मिल रही है और ना ही ऑडियंस. खबरें हैं कि मेकर्स जल्द शो बंद करने वाले हैं. परफेक्ट एंडिंग कैसे की जाए, इसकी तैयारी चल रही है. वैसे ये पहली बार नहीं जब किसी शो का रीमेक न चला हो. चलिए एक नजर डालते हैं उन शोज पर.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का तीसरा सीजन नहीं चल पाया. देव-सोनाक्षी की कहानी का जादू इस बार फीका रहा. 2021 में 12 जुलाई को ऑनएयर हुआ ये शो उसी साल 12 नवंबर को बंद हो गया था. शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिज का रोमांस दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया.
मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
पूजा गौर का शो प्रतिज्ञा हिट रहा था. लेकिन शो का सीजन 2 बुरी तरह फ्लॉप हुआ. प्रतिज्ञा के बुलंद इरादे इस सीजन में कोई धमाल नहीं मचा पाए. प्रतिज्ञा और कृष्णा की बेमेल जोड़ी ने सीजन 1 में लोगों का दिल जीता था. सीजन 2 में उनकी केमिस्ट्री में वो चार्म नहीं दिखा. लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही शो बंद हो गया.
तेरा मेरा साथ रहे
सीरियल 'तेरा मेरा साथ रहे' पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया का रीबूट वर्जन है. साथिया जहां ऑफएयर होने के सालों बाद भी धमाल मचा रहा है. लेकिन इसका रीबूट वर्जन कोई हलचल पैदा नहीं कर सका. शो के ऑफएयर होने की अटकलें हैं. शो में जिया मानिक, मोहम्मद नाजिम और रुपल पटेल का रीयूनियन हुआ है.
लाडो 2
'ना आना इस देश लाडो' को उसके यूनीक कंटेंट की वजह से पसंद किया गया था. पैदा होने से पहले बेटियों को कोख में मार देने के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ये शो हिट रहा था. तभी इसका रीबूट वर्जन आया. पर फैंस को हाथ लगी तो सिर्फ निराशा. लाडो 2 में अम्मा जी का जादू नहीं चला.