scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जब कंडोम में पानी भरकर Rakhi Sawant ने खेली होली, फिर जो हुआ...

राखी सावंत
  • 1/8

राखी सावंत शोबिज की मोस्ट एंटरटेनिंग और फन लविंग एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. अपने अनोखे और मजाकिया अंदाज से राखी सावंत फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. बिंदास राखी हर बात पर बेबाकी से खुलकर अपनी राय रखती हैं. 
 

राखी सावंत
  • 2/8

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अब ईटाइम्स संग बातचीत में बचपन के दिनों का एक ऐसा मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर या तो आपकी हंसी छूट जाएगी या फिर आप हैरान रह जाएंगे. राखी का होली का किस्सा वाकई में बेहद अनोखा है. 

राखी सावंत
  • 3/8

राखी ने कहा कि उन्हें एक बार लगा था कि कंडोम गुब्बारे होते हैं, तो वो होली पर कंडोम में रंगों का पानी भरकर लोगों के ऊपर फेंका करती थीं. 
 

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/8

इस किस्से के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा- जब मैं छोटी बच्ची थी और होली का समय था. उस वक्त मुझे मेरे घर में एक बलून मिला था. मैंने उसमें रंगों का पानी भरा और मैं उसे लोगों पर फेंकने लगी. उस समय हर कोई मुझे गालियां दे रहा था और मैं कहती थी- बुरा ना मानो होली है. 

राखी सावंत
  • 5/8

राखी ने आगे कहा- उस समय लोग मुझे कहते थे- बेवकूफ पिटना है क्या? तो मैं कहती थी- क्यों होली है. हर कोई मुझपर चिल्ला रहा था और तब मुझे पता चला कि वो बलून नहीं था, बल्कि कंडोम था. 

राखी सावंत
  • 6/8

राखी ने इसके अलावा अपने इंटरव्यू में ये भी रिवील किया कि जब वो 15-16 साल की थीं, तब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री पाने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी कराई थी, क्योंकि उस समय कॉस्मेटिक सर्जरी का काफी ट्रेंड था. राखी ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे डरावना एक्सपीरियंस बताया. 

राखी सावंत
  • 7/8

अब कुछ भी कहें राखी सावंत वाकई में काफी बिंदास हैं. राखी के मन में जो भी होता है वो उसे बयां कर देती हैं. एक्ट्रेस कभी भी किसी चीज को छिपाने की कोशिश नहीं करती हैं. जहां तक राखी सावंत के होली के मजेदार किस्से की बात है, तो ये भी उनकी पर्सनैलिटी की तरह काफी अनोखा है. 

राखी सावंत
  • 8/8

(Photo Credit- Rakhi Sawant Instagram)

Advertisement
Advertisement