कोरोना काल में शुरू हुआ टीवी शो इमली पहले दिन से फैंस के फेवरेट शोज की लिस्ट में है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप 5 में रहता है. इस शो में इमली का रोल सुंबुल तौकीर खान निभा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेकर्स के मन में इस रोल के लिए सुंबुल से पहले 6 एक्ट्रेसेज का नाम आया, उन्हें अप्रोच भी किया गया. मगर एक्ट्रेसेज ने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेज के बारे में...
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बालिका वधू और ससुराल सिमर का 2 करने वाली एक्ट्रेस अविका गौर को इस रोल के लिए ऑफर किया गया था. लेकिन अविका ने शो के लिए मना कर दिया. वो अपनी पुरानी कमिटमेंट्स में बिजी थी, इस कारण वो शो नहीं कर पाईं.
एक्ट्रेस कांची सिंह को भी ये रोल ऑफ हुआ था. मगर कांची के साथ बात नहीं बन पाई. कांची सिंह की बात करें तो उन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम मिला था.
एक्ट्रेस अनुष्का सेन को भी इमली के लिए ऑफर मिला था. लेकिन उसी समय उन्हें एक शो का और ऑफर आया था तो उन्होंने इमली करने से मना कर दिया था. मालूम हो कि अनुष्का फिलहाल शो खतरों के खिलाड़ी कर रही हैं. इस शो की वो यंगेस्ट कंटेस्टेंट हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में छोटी नायरा का रोल निभाने वाली अशनूर कौर को भी अप्रोच किया गया. मगर वो म्यूजिक वीडियोज में बिजी थी, इसलिए मना कर दिया.
एक्ट्रेस रीम शेख को भी इसके लिए ऑफर दिया गया. लेकिन वे किसी और शो में लीड रोल निभा रही थीं, इसलिए ये रोल नहीं कर पाईं.
इस रोल के लिए एक्ट्रेस नीति टेलर का नाम मेकर्स के दिमाग में आया था. हालांकि, बाद में मेकर्स को लगा कि वो इस रोल के लिए फिट नहीं हैं, तो उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया.