सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल कई सालों से छोटे पर्दे पर काफी फेमस है. इस रियलिटी शो ने देश को कई सिंगर्स दिए हैं. इन दिनों इंडियन आइडल 12 चल रहा है, जोकि खत्म होने वाला है. 15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का फिनाले होना है.
इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, जिनके बीच में इंडियन आइडल को जीतने के लिए कड़ा कॉम्प्टीशन चल रहा है. भले अभी तक फिनाले नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही कई कंटेस्टेंट्स को गाने के लिए ऑफर मिल चुका है. जानिए, ऐसे कंटेस्टेंट्स के बारे में.
इंडियन आइडल के जो कंटेस्टेंट फिनाले तक नहीं पहुंच रहे हैं, उनके हाथ में भी लॉटरी लग रही है. दरअसल, इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण ने आशीष कुलकर्णी से एक वादा किया था, जिसके तहत वे उन्हें एक गाना गाने के लिए देंगे. इस तरह से आशीष कुलकर्णी को आदित्य नारायण लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
टॉप-6 कंटेस्टेंट बप्पी दा के हिट गाने गाकर परफॉर्म करेंगे. इस मौके पर अरुणिता 'रात बाकी, बात बाकी' सॉन्ग गाएंगी. बप्पी दा सिंगर की परफॉर्मेंस से खुश होकर उन्हें एक म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश करते नजर आएंगे.
इस बार इंडियन आइडल के कई कंटेस्टेंट्स को कई तरह की सौगातें मिली हैं. इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन को भी एक गाना गाने का मौका मिल चुका है. हिमेश रेशमियाके म्यूजिक एल्बम मूड्स विद मेलोडीज में राजन ने 'तेरे बगैर' गाना गाया था. यह गाना भी काफी हिट हुआ है और लोगों को काफी पसंद आया है.
इंडियन आइडल के एक और कंटेस्टेंट सवाई भट्ट का पहला सॉन्ग रिलीज हो चुका है. म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने सवाई भट्ट को लॉन्च किया था. सवाई भट्ट का यह गाना काफी वायरल हुआ था और अब तक साढ़े तीन करोड़ से अधिक बाद देखा जा चुका है. इस गाने का नाम सांसे है.
'इंडियन आइडल 12' की कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया ने अपने गाने से सभी का अब तक दिल जीता है. जल्द ही शो में बप्पी लहिरी और उमंग कुमार आने वाले हैं. इस शो में भी शनमुखप्रिया काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाली हैं. उनके परफॉर्मेंस से खुश होकर उमंग कुमार उन्हें फिल्म ऑफर कर रहे हैं. उमंग कुमार कहते हैं कि मैं आपकी प्रतिभा की प्रशंसा करता हूं. ऐसे में मैं आपके साथ एक पूरी फिल्म में काम करना चाहूंगा. उमंग ने शानमुखप्रिया को एक शानदार सिंगर बताया.