scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कौन हैं इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन?

पवनदीप राजन
  • 1/9

टीवी के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहता था. हालांकि शो के विजेता पवनदीप राजन बने हैं. इस बार इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले अभी तक का सबसे बड़ा और ग्रैंड जश्न था. 12 घंटों तक चले फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां ने शिरकत की और भारत के कई बड़े और मशहूर सिंगर्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से समां बांधा.
 

पवनदीप राजन
  • 2/9

पवनदीप राजन शुरुआत से ही इंडियन आइडल 12 के जज, मेहमानों और फैंस के फेवरेट थे. पवनदीप इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे. पवनदीप ने शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर पूरे देश का दिल जीत लिया है. वह सिर्फ गायकी में ही नहीं करते बल्कि कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बजा लेते हैं. उनके इस टैलेंट से खुश होकर दिग्गज सिंगर बप्पी लहिरी ने उन्हें अपना तबला गिफ्ट किया था. 
 

पवनदीप राजन
  • 3/9

पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को उत्तराखंड के चंपावत में हुआ था. उनके पिता सुरेश राजन भी सिंगर हैं, जो उत्तराखंड के लोकल फंक्शन्स और पब्लिक इवेंट्स में गाते हैं. उनकी दो बहनें भी हैं, जिन्हें इंडियन आइडल 12 पर उनके साथ देखा गया था.
 

Advertisement
पवनदीप राजन
  • 4/9

कॉलेज के दिनों में पवनदीप यूथ फेस्टिवल्स में हिस्सा लिया करते थे. वह फेस्टिवल्स में गाना गाते और इंस्ट्रूमेंट्स बजाते थे. ऐसे ही उन्हें शो द वॉइस इंडिया के बारे में पता चला था. उन्होंने शो का ऑडिशन दिया और शो में गए थे. उस समय उनके हैरस्टाइल भी देखने लायक होते थे. 
 

पवनदीप राजन
  • 5/9

2015 में पवनदीप शो द वॉइस इंडिया के विजेता बने थे और ट्रॉफी संग उन्होंने 50 लाख रुपये का इनाम जीता था. इसके साथ उन्हें ऑल्टो के10 कार भी मिली थी. इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के साथ अपना पहला गाना रिलीज करने का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था. 
 

पवनदीप राजन
  • 6/9

अपने जीते हुए कॉन्ट्रैक्ट से पवनदीप ने अपने डेब्यू गाने 'यकीन' को 2015 में रिलीज किया था. साथ ही उन्हें उत्तराखंड का यूथ ब्रांड अम्बासडर भी चुना गया था. 2016 में पवनदीप ने एरोन हारुन राशिद के साथ काम किया था और उनकी एल्बम Chholiyar में दो गाने रिलीज किए थे. 2017 में पवनदीप राजन ने फिल्म रोमियो एन बुलेट में 'तेरे लिए' नाम का गाना गाया था. 
 

पवनदीप राजन
  • 7/9

खबरों के मुताबिक, पवनदीप राजन ने 2-ढाई साल की उम्र में यंग तबला प्लेयर का अवॉर्ड जीता था. पवनदीप राजन एक बैंड के मेंबर भी हैं, जिसका नाम Rait है. पवनदीप राजन की एक वेबसाइट भी है pawandeeprajan.com. इसपर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वह अब तक करीब 13 देशों और भारत के 14 राज्यों में करीब 1200 शोज कर चुके हैं.
 

पवनदीप राजन
  • 8/9

इंडियन आइडल में पवनदीप को खूब प्यार मिला और इस शो की वजह से वह देशभर में मशहूर हो गए हैं. इसके अलावा हिमेश रेशमिया, पवनदीप को अपनी नई एल्बम से बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में लॉन्च भी करने वाले हैं. शो पर अरुणिता कंजीलाल से उनका नाम जोड़ा गया था और हिमेश, अरुणिता को पवनदीप के साथ लॉन्च करेंगे.

पवनदीप राजन
  • 9/9

पवनदीप राजन की शो में आशीष के साथ दोस्ती सबसे अच्छी थी. दोनों एक दूसरे के साथ भाई-भाई की तरह रहे. ऐसे में शो पर दोनों ने खूब मस्ती भी की. इतना ही नहीं जब दोनों कोरोना वायरस से पीड़ित हुए तो साथ में दोनों ने क्वारंटीन भी किया था. 

फोटो सोर्स: पवनदीप राजन ऑफिशियल इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement
Advertisement