इंडियन आइडल 12 का फिनाले आज चल रहा है. बड़े लंबे समय तक इस बार इंडियन आइडल का ये सीजन चला और आखिरकार अब ये शो अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो में 6 कंटेस्टेंट्स हैं जो इस बार खिताब की दावेदारी के लिए जोर लगा रहे हैं. अपनी सिंगिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले ये सिंगर्स अब काफी पॉपुलर हो गए हैं. आइये जानते हैं इंडियन आइडल 12 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बारे में.
पवनदीप राजन- उत्तराखंड में जन्में पवनदीप राजन बेहद टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. वे सिंगिंग के साथ ही कई सारे म्यूजिक इंस्ट्रयुमेंट्स बजाना भी जानते हैं. उन्होंने इस उम्र में ही पहाड़ी म्यूजिक को लोकप्रिय करने में काफी अहम योगदान दिया है. साल 2015 में टीवी शो द वाइस भी जीत चुके हैं. इंडियन आइडल में वे जहां एक तरफ अपनी सिंगिंग से सभी को इंप्रेस करते नजर आए वहीं दूसरी तरफ वे अरुणिता कांजीवाल संग भी अफेयर को लेकर चर्चा में रहे. वे इंडियन आइडल 12 के खिताब के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
अरुणिता कांजीवाल- पश्चिम बंगाल से आईं अरुणिता कांजीवाल सा रे गा मा पा बांगला रियलिटी शो जीत चुकी हैं. उन्होंने भी अपनी मीठी आवाज से लोगों के दिलों में मदहोशी घोल दी है. उन्होंने शो में एक से बढ़कर एक गाने गाए. सिंगर ने कई सारे जजेस और गेस्ट्स को भी इंप्रेस किया और शो में कई दफा इमोशनल मोमेंट क्रिएट किए. वे भी शो के विनर की रेस में काफी आगे हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है. मशहूर सिंगर अल्का यागनिक भी उन्हें शो जीतते देखना चाहती हैं.
शनमुखाप्रिया- विशाखापट्टनम में जन्मीं शनमुखाप्रिया 3 साल की उम्र से ही सिंगिंग की दुनिया में हैं. बहुत कम उम्र से ही उन्होंने सिंगिंग करनी शुरू कर दी थी. कार्नेटिक म्यूजिक में उनकी पकड़ बहुत अच्छी है और वे यूडलींग करने में भी माहिर हैं. तेज बीट्स पर काफी फ्ल्यूएंसी के साथ वे गाने गाती हैं. वे तेलुगू फिल्म में एक गाना भी गा चुकी हैं.
मोहम्मद दानिश- मोहम्मद दानिश संगीत घराने से ही ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपने दादा उस्ताद अब्दुल करीम खान से संगीत की तालीम ली है. वे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के किराना घराने से हैं. वे द वॉइस समेत कई सारे सिंगिंग रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार वे शो जीत पाते हैं या नहीं.
निहाल तौरो- कर्नाटक में जन्में निहाल पहले से ही पॉपुलर हैं और काफी तरक्की कर चुके हैं. इस शो में भी उन्होंने अपनी गायकी से सभी का मनोरंजन किया है और समा बांधा है. वे सा रे गा मा पा कन्नड़ के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं और एक सिंगिंग शो जीत भी चुके हैं. अब एक बार फिर से वे एक बड़ी ट्रॉफी जीतने के करीब हैं.
सायली कांबले- सायली ने शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली है और वे मराठी भाषा में कई गाने भी गा चुकी हैं. वे काफी लंबे समय से स्टेज शोज कर रही हैं और उन्होंने पहले ही अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी अर्जित कर ली है. इस बार भी उन्होंने अपनी शानदार गायकी से इतना लंबा सफर तय किया है और जरूर ही वे ये शो जीतना चाहेंगी.
बता दें कि इस बार इंडियन आइडल 12 में कई सारी कंट्रोवर्सीज भी देखने को मिलीं. शायद ये पहला मौका था जब सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स को उनकी परफॉर्मेंस की वजह से टारगेट किया गया और जज को बायस्ड होने की वजह से ट्रोल किया गया. मगर अब काफी चुनौतियों का सामना कर ये कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के सबसे करीब पहुंच गए हैं.
फोटो क्रेडिट- @instagram