scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Indian Idol Finale: ट्रॉफी के साथ इंटरनेट पर वायरल पवनदीप राजन की फोटो, जानें क्या है सच्चाई?

पवनदीप राजन
  • 1/10

इंडिया के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का आज ग्रैंड फिनाले है. शो को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रही हैं. वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया पर शो के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन की ट्रॉफी के साथ एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. 

पवनदीप राजन
  • 2/10

सोशल मीडिया पर पवनदीप की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वो अपने हाथों में इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. पवनदीप की वायरल फोटो को सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं. फोटो देखकर फैंस ये सवाल भी कर रहे हैं कि क्या पवनदीप शो के विनर बने हैं?
 

पवनदीप राजन
  • 3/10

आप भी अगर पवनदीप की फोटो देखकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो बता दें कि अभी तक शो के विनर के नाम की घोषणा नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर विनर के प्राइज चेक के साथ पवनदीप की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो किसी फैन की बनाई हुई है. 

Advertisement
पवनदीप राजन
  • 4/10

अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को विनर बनाने के लिए अभी भी वोटिंग लाइन्स खुली हुई हैं. शो का विनर कौन बनेगा इसका जल्द ही पता चलने वाला है. 

पवनदीप राजन
  • 5/10

वहीं, पवनदीप राजन की बात करें तो वो शो के सबसे चर्चित और फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर भी पवनदीप की बड़ी फैन फॉलोइंग है. 
 

पवनदीप राजन
  • 6/10

सिंगिंग के अलावा पवनदीव कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बहुत शानदार तरीके से बजाते हैं. पवनदीप के टैलेंट से खुश होकर दिग्गज सिंगर बप्पी लहिरी ने उन्हें अपना तबला गिफ्ट किया था. 

पवनदीप राजन
  • 7/10

फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर पवनदीप को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शो के विनर को लेकर कई पोल चलाए जा रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग पवनदीप को ही हो रही है. वहीं, इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं कि इस बार शो के विनर पवनदीप ही होने वाले हैं. हालांकि, आज इस बात का पता चल जाएगा कि शो का विनर कौन बनेगा. 
 

पवनदीप राजन
  • 8/10

पवनदीप की आवाज, गायकी और उनके टैलेंट से सोनू कक्कड़ इतनी ज्यादा इंप्रेस हैं कि उन्होंने एक एपिसोड में यह तक कह दिया था कि वो पवनदीप को विनर की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहती हैं.  

पवनदीप राजन
  • 9/10

वहीं, दूसरे कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए इस बार 6 कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, शनमुखप्रिया, अरुणिता कांजीलाल, निहाल और सायली कांबले फिनाले में पहुंचे हैं. इनमें से किसी एक के सिर पर ही आज विनर के खिताब का ताज सजने वाला है.  
 

Advertisement
पवनदीप राजन
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- @pawandeeprajan और @pawandeepxfangirl

Advertisement
Advertisement