सिंगर और टीवी एक्टर आदित्य नारायण आदित्य नारायण इन दिनों अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. श्वेता हालांकि सोशल मीडिया पर उतनी एक्टिव नहीं हैं लेकिन आदित्य आए दिन फैन्स के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं.
इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य ने हाल ही में अपने वैकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उनके अलावा अन्य फैन्स ने भी तस्वीरों को शेयर किया है.
ये रोमांटिक तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरों में खूबसूरत सी लोकेशन पर श्वेता धूप में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं.
आदित्य ने भी इसी लोकेशन पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई है. सेलेब्रिटी कपल की ये तस्वीरें फैन पेजों पर खूब शेयर की जा रही हैं.
आदित्य और श्वेता ने इस वैकेशन में जमकर रिलैक्स टाइम बिताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी एक तस्वीर में दोनों जकूजी बाथ लेते नजर आ रहे हैं. श्वेता और आदित्य दोनों ने सनग्लासेज लगा रखे हैं और श्वेता ने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है.
खुले आसमान के नीचे आदित्य और श्वेता ने फोटोशूट करवाया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा- कुदरत आपके तन, मन और रूह के जख्म भर देती है.
मालूम हो कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे. दोनों की शादी को लेकर लंबे वक्त से खबरें आ रही थीं और फाइनली 1 दिंसबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. दोनों की शादी कोरोना काल में हुई थी इसलिए ज्यादातर चीजों को बहुत सीमित और लो साइज रखने की कोशिश की गई.