इंडियन आइडल 12 की जज नेहा कक्कड़ अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. उनके फोटोज वायरल होते हैं. अब नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए फोटोज शेयर किए हैं.
17 मई को नेहा ने पेरेंट्स की एनिवर्सरी का जश्न मनाया. ये सेलिब्रेशन उन्होंने अपने घर पर ही किया. नेहा की फैमिली के साथ कई फोटोज शेयर की हैं.
फोटोज पोस्ट कर उन्होंने लिखा- एनिवर्सरी की बहुत बहुत बधाई हो आप दोनों को. जितना प्यार आप दोनों ने दिया है हमेशा, उतना प्यार हम कभी शायद न दे पाएं. #KakkarFamily
नेहा तस्वीरों में पेरेंट्स के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उन्हें हग और किस करते हुए नेहा की तस्वीरें वायरल हैं.
इस सेलिब्रेशन में नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह भी नजर आए. नेहा औऱ रोहनप्रीत सिंह कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने हुए थे. दोनों की जोड़ी शानदार है.
रोहनप्रीत ने भी अपने सास-ससुर को शादी की सालगिरह की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- हैप्पी एिवर्सरी मम्मा जी, पापा जी. आप हमेशा साथ रहें, खुश रहें और हेल्दी रहें.
बता दें कि नेहा और रोहन प्रीत सॉन्ग नेहा द ब्याह और ख्याल रख्या कर में साथ दिखे थे. 18 मई को दोनों का एक नया गाना रिलीज होने वाला है. नेहा ने गाने का पोस्ट शेयर किया है.