scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कितनी फीस चार्ज करते हैं Indian Idol के जज नेहा कक्कड़, विशाल, हिमेश रेशमिया?

एआर रहमान
  • 1/8

इंडियन आइडल 12 फिलहाल टेलीविजन पर सबसे सक्सेसफुल रियलिटी शो में से एक है. इस शो ने दर्शकों को एआर रहमान, जया प्रदा, आनंदजी, जितेंद्र, एकता कपूर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, रेखा और नीतू कपूर सहित कई प्रमुख सेलिब्रिटी मेहमानों से जोड़े रखा है. 

अरुणिता कांजीलाल-पवनदीप राजन
  • 2/8

शो के कंटेस्टेंट जैसे अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, सवाई भट्ट, और अन्य ने अपनी सुरीली और भावपूर्ण आवाजों से कई लोगों को प्रभावित किया है. शो के सभी कंटेस्टेंट शुरू से ही सभी का दिल जीतते नजर आए हैं. 

नेहा-हिमेश-विशाल
  • 3/8

शो के चल रहे सीजन को आदित्य नारायण ने होस्ट किया है और अपनी होस्टिंग से जज पैनल के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीता है. इस शो को शुरू से नेहा कक्कड़, विशाल और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. 

Advertisement
नेहा कक्कड़
  • 4/8

अगर हम इन जजेज कि फीस की बात करें तो बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक नेहा सभी में से एक ऐसी जज हैं, जो सबसे ज्यादा चार्ज करती हैं. आपको बता दें वे एक एपिसोड के 5 लाख रुपये लेती हैं. 

इंडियन आइडल 12
  • 5/8

वहीं विशाल ददलानी जो अपने मजाक से सभी को खुश करते दिखाई देते हैं, वे एक एपिसोड का 4.5 लाख रुपये लेते हैं. वहीं हिमेश रेशमिया एक एपिसोड के 4 लाख तो शो के होस्ट आदित्य नारायण 2.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. 

नेहा कक्कड़
  • 6/8

हालांकि शो में COVID-19 महामारी के कारण पिछले कुछ हफ्तों में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. अब खबरों के मुताबिक जज नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और वे जल्द ही शो में दिखाई देंगे. 

इंडियन आइडल 12
  • 7/8

होस्ट आदित्य नारायण, जो माहमारी की चपेट में आ गए थे वह भी अब ठीक हो गए हैं और शो में वापस लौट आए हैं. आपको बता दें पिछले हफ्ते, इस शो को सिंगर अनु मलिक और मनोज मुन्ताशिर ने जज किया था.

अनु-आदित्य
  • 8/8

picture credit: @indianidols12 @nehakakkar \ इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement