scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Indian Idol 12 पर दिखा होली का रंग, जज भी लगाएंगे सुरों से चार चांद

इंडियन आइडल 12
  • 1/7

इंडियन आइडल 12 का आगामी एपिसोड 'होली स्पेशल' होने वाला है, जिसमें शो का मंच मनोरंजन, मस्ती, संगीत और रंगों से भरा होगा. इस एपिसोड के दौरान काफी दिलचस्प चीजें देखें को मिलेंगी.

इंडियन आइडल 12
  • 2/7

जजों को टीमों के हिसाब से बांट दिया जाएगा और वे कंटेस्टेंट्स का साथ देते नजर आएंगे. आपको बता दें हिमेश की टीम में अरुणिता, दानिश खान, सवाई भाट और अंजलि गायकवाड़ होंगे, जो एक दूसरे का साथ देंगे. 

इंडियन आइडल 12
  • 3/7

अगर टीम नेहा की बात करें तो उनकी टीम में पवनदीप राजन, निहाल तारो, आशीष कुलकर्णी और सयाली कांबले होंगे. वहीं विशाल की टीम में नचिकेत और शन्मुख प्रिया होंगे. इंडियन आइडल 12 का ये एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है.  

Advertisement
इंडियन आइडल 12
  • 4/7

शो के सभी कंटेस्टेंट इस एपिसोड को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जजों और कंटेस्टेंट्स की जोड़ी होली के पर्व पर काफी रंग जमाने वाली है. आपको बता दें ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.  

इंडियन आइडल 12
  • 5/7

होली के आगमन के साथ ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन 27 मार्च से आपके वीकेंड्स को और ज्यादा खास बना रहा है, क्योंकि इस चैनल पर डांस रियलिटी शो का नया सीजन 'सुपर डांसर चैप्टर 4' शुरू हो रहा है, जोकि हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे किया जाएगा. 

इंडियन आइडल 12
  • 6/7

आपको बता दें इसके बाद इंडियन आइडल 27 मार्च से एक नए समय पर रात 9:30 बजे, हर शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट किया जाएगा. 

इंडियन आइडल 12
  • 7/7

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को हमेशा दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. दर्शकों को कंटेस्टेंट की सिंगिंग भी काफी लुभाती है. अब देखना यह होगा कि होली स्पेशल में कंटेस्टेंट्स दर्शकों के दिलों में कितना रंग जमाते हैं.

Advertisement
Advertisement