scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ऋषि कपूर को इंडियन आइडल का ट्रिब्यूट, स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचीं नीतू कपूर

नीतू कपूर
  • 1/9

इंडियन आइडल हमेशा से ही चर्चा में रहा है. शो में अक्सर किसी न किसी बड़े स्टार को ट्रिब्यूट दिया जाता है. अब इंडियन आइडल में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को शो में ट्रिब्यूट दिया जा रहा है. 

 नीतू
  • 2/9

ऋषि कपूर स्पेशल एपिसोड बनाया गया है. इसमें ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर पहुंचेंगी. शो से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में नीतू कपूर डांस करती भी दिख रही हैं.

इंडियन आइडल में  नीतू
  • 3/9

शो में नीतू कपूर, ऋषि कपूर और खुद के करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में कई स्टोरीज शेयर करेंगी. इसी के साथ नीतू कंटेस्टेंट्स को एंकरेज करती भी नजर आएंगी.

Advertisement
इंडियन आइडल में नीतू
  • 4/9

नीतू ने शो के जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया और होस्ट आदित्य नारायण संग पोज भी दिया. आदित्य संग नीतू डांस भी करती दिखेंगी.

ऋषि और नीतू
  • 5/9

ऋषि कपूर की बात करें तो उनका निधन 30 अप्रैल 2020 को हो गया था. ऋषि ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. 

ऋषि और नीतू
  • 6/9

आखिरी सांस तक ऋषि फिल्मों में एक्टिव थे. पिछले कुछ सालों में आई उनकी फिल्म मुल्क, अग्निपथ, 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

ऋषि और नीतू
  • 7/9

ऋषि और नीतू की बात करें तो दोनों का बॉन्ड काफी गहरा था. नीतू हर वक्त ऋषि के साथ ढाल बनकर खड़ी रही थी. जब ऋषि कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क थे तब भी नीतू ऋषि के साथ हर पल थीं. 

ऋषि और नीतू
  • 8/9

 ऋषि और नीतू की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी. कपूर खानदान की इस शादी में देश के साथ दुनिया की भी नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं. 

जुग जुग जियो में नीतू
  • 9/9

वर्क फ्रंट पर नीतू फिल्म जुगजुग जियो में नजर आएंगी. इस फिल्म में नीतू के अलावा वरुण धवन, कियारा आडवाणी, पराजकता कोहली, मनीष पॉल जैसे सितारे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement