scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Indian Idol 12: ट्रॉफी और गाड़ी का क्या करेंगे पवनदीप? सिंगर का है यह खास प्लान

पवनदीप राजन
  • 1/8

टीवी का सबसे लंबा चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन खत्म हो गया है. इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन बने हैं. शो जीतने के बाद पवनदीप ने अपने सभी फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया. पवनदीप ने कहा, "कोविड के मुश्किल दौर में भी इतना प्यार, इतना सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद."

पवनदीप राजन
  • 2/8

BollywoodLife को दिए अपने एक इंटरव्यू में पवनदीप ने शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स, जो जीत नहीं पाए हैं उनके लिए भी खास मैसेज दिया है. पवनदीप ने कहा- "मेरे लिए सभी लोग विनर हैं और मैं ट्रॉफी सबको दूंगा. एक -एक महीने के लिए ट्रॉफी सब अपने घर में रख सकेंगे."

पवनदीप राजन
  • 3/8

पवनदीप ने आगे कहा- "गाड़ी भी सबको दूंगा एक-एक महीने के लिए. सब चलाओ, क्योंकि सब विनर हैं और हम सब साथ में रहने वाले हैं और साथ मैं काम करने वाले हैं. यह एक शो का फॉर्मेट था, जो पूरा हुआ और इसके आगे जो लाइफ है उसमें हम सब साथ हैं."

Advertisement
पवनदीप राजन
  • 4/8

ट्रॉफी जीतकर कैसा था पवनदीप का सबसे पहला रिेएक्शन? इसके बारे में बताते हुए पवनदीप ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है. हम 6 लोग साथ में थे और हमारी पूरी फैमिली थी और मैं चाह रहा था कि सभी को मिले. सभी डिजर्विंग हैं और किसी का नाम भी आता मेरे अलावा तो वो डिजर्विंग ही होता. "
 

पवनदीप राजन
  • 5/8

ट्रॉफी जीतने पर पवनदीप बोले- "लेकिन ये ट्रॉफी मुझे मिली है और मेरी जिम्मेदारी है. मैं इसे और अच्छे से निभाने की कोशिश करूंगा. सभी का साथ मिला है तो अच्छा करने की कोशिश करूंगा."
 

पवनदीप राजन
  • 6/8

बता दें कि शो के विनर के रूप में पवनदीप का नाम सामने आते ही वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. फैंस पवनदीप के शो जीतने पर काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.

पवनदीप राजन
  • 7/8

पवनदीप को ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये और एक लग्जरी कार मिली है. 12 घंटे तक चलने वाले फिनाले एपिसोड के आखिर में विनर का नाम अनाउंस किया गया था. शो में कई सेलिब्रिटीज ने भी शिरकत की थी. 

पवनदीप राजन
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- पवनदीप राजन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement