scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Indian Idol 12: ट्रॉफी जीतने पर ऐसा था पवनदीप की मां का रिएक्शन, बताया 25 लाख का क्या करेंगे?

पवनदीप
  • 1/8

10 महीने की म्यूजिकल जर्नी के बाद इंडियन आइडल 12 को अपना विनर मिल गया है. पवनदीप राजन शो के विनर बने हैं. उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइजमनी भी मिली है. शो जीतने के बाद पनदीप ने इंटरव्यू दिए. उन्होंने बताया कि ट्रॉफी जीतने के बाद उनकी मां का कैसा रिएक्शन था और वो प्राइजमनी का क्या करेंगे.

पवनदीप
  • 2/8

ETimes TV से बातचीत में पवनदीन कहा- 'फाइनल मोमेंट्स पर मैंने ज्यादा नहीं सोचा. मेरे दिमाग में बस एक ही बात थी कि जो भी शो जीतेगा, ट्रॉफी किसी एक दोस्त को मिलेगी. क्योंकि हम सब एक बड़ा परिवार हैं. वास्तव में, जब मुझे ट्रॉफी मिली तो मुझे बहुत ग्रेट फील नहीं हुआ. क्योंकि हम सभी डिजर्विंग थे. हम सभी ने फ्यूचर में एक साथ काम करने की प्लानिंग की है और हम शो के बाद भी एक दूसरे के टच में रहेंगे.' 

पवनदीप
  • 3/8

फाइनल मोमेंट के बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा- 'मेरा परिवार वहां मौजूद था. मेरे कुछ दोस्त भी आए थे. सभी खुश और एक्साइटेड थे. जब मैंने ट्रॉफी हाथ में ली तो मेरी मां रोने लगीं.'

Advertisement
पवनदीप
  • 4/8

ये पूछे जाने पर कि वो विनिंग अमाउंट का क्या करने जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, "मैं उत्तराखंड से हूं और वर्तमान में वहां स्थिति ठीक नहीं है इसलिए मैं कुछ करना चाहूंगा. मैं वहां बच्चों के लिए एक म्यूजिक स्कूल भी खोलना चाहता हूं. ताकि टैलेंटेड किड्स को सही मार्गदर्शन मिल सके."

पवनदीप
  • 5/8

फिनाले के खास पल के बारे में पूछे जाने पर पवनदीप ने कहा, "फिनाले की रात का सबसे खास पल वो था जब हम सभी दोस्त मंच पर एक साथ खड़े थे और हमने एक-दूसरे को गले लगाया. "
 

पवनदीप
  • 6/8


अपनी जर्नी के बारे में पवनदीप ने कहा- 'जब मैं पहली बार ऑडिशन के लिए आया, मैं डरा हुआ था कि मैं सिलेक्ट होंगा भी या नहीं. मुझे कोई उम्मीद ही नहीं थी क्योंकि सवई भट्ट मुझसे पहले गा चुका था. वो ब्रिलियंट सिंगर है. जब मैं सिलेक्ट हुआ तो काफी सरप्राइज था.'

पवनदीप
  • 7/8

हिमेश रेशमिया के लिए गा चुके पवनदीप ने कहा कि वो अब करण जौहर के ऑफर का इंतजार कर रहे हैं. पवनदीप ने कहा- करण जौहर सर ने मुझे धर्मा प्रोडेक्शन के लिए गाना ऑफर किया था, जब शो पर आए थे. तो ये कब होता है मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. 

पवनदीप
  • 8/8

फोटोज- पवनदीप राजन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement