scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नेहा कक्कड़ को रेखा ने दिया शगुन, साड़ी पर स्नीकर पहनकर किया डांस, देखें PHOTOS

नेहा-रेखा
  • 1/8

शो इंडियन आइडल 12 शानदार कंटेसटेंट्स की वजह से काफी लाइमलाइट बटोर रहा है. इस वीकेंड एंटरटेनमेंट डबल हो जाएगा. ये एपिसोड बॉलीवुड डीवा रेखा को समर्पित होगा. वे इस वीकेंड शो में पहुंचकर मंच की शोभा बढ़ाएंगी.

नेहा और रेखा
  • 2/8

शो में रेखा बेहद ही सुंदर सिल्क की साड़ी पहने नजर आईं. हैवी जूलरी और डार्क लिपशेड में रेखा एलिगेंट दिखीं. नेहा कक्कड़, रेखा को देख उनकी दीवानी हो गईं. वहीं रेखा ने बताया कि वह नेहा की शादी के बारे में सुनकर कितनी खुश हुई थीं.
 

नेहा और रेखा
  • 3/8


रेखा ने नेहा को शादी के शगुन के रूप में एक खास गिफ्ट देने का फैसला किया. रेखा ने नेहा को एक सुंदर कांजीवरम साड़ी भेंट की. सदाबहार रेखा से इतना खूबसूरत तोहफा पाकर नेहा काफी खुश रह गईं.
 

Advertisement
नेहा और रेखा
  • 4/8


नेहा ने कहा, "यह साड़ी एक आशीर्वाद है जो मुझे रेखा मैम से मिला है और यह हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहेगी. हर कोई रेखा मैम का दीवाना है और मैं भी उनमें से एक हूं और उनसे मिलकर उनसे गिफ्ट हासिल करना मेरे लिए बहुत खास है.'
 

रेखा
  • 5/8

वहीं रेखा ने कहा कि जब भी आप किसी नए शादी-शुदा इंसान से मिलते हैं तो आपको उन्हें अपना आशीर्वाद देना चाहिए. मेरा मानना है कि साड़ी सबसे सुंदर पोशाक में से एक है जिसे कोई भी गिफ्ट कर सकता है. इतना ही नहीं रेखा ने मजाक में ये भी कहा "मैं पहले भी रोहन से मिल चुकी हूं फिर भी तुमने मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाया.' जिस पर नेहा ने जवाब दिया कि अगर मुझे पता होता कि आप मुझे जानते हैं तो मैं आपको अपनी शादी में जरूर बुलाती.'
 

रेखा
  • 6/8

इसके अलावा शो में लंबी जुदाई गाना सुनकर काफी इमोशनल हो गईं. परफॉर्मेंस Sawai Bhatt ने दी थी. गाना सुनकर रेखा ने Sawai की तारीफ भी की.
 

रेखा
  • 7/8

रेखा ने अपने स्टाइल में डांस परफॉर्मेंस दी. उन्होंने साड़ी के ऊपर गोल्डन स्नीकर पहनकर परफॉर्मेंस दी थी, जिसे सभी ने खूब पसंद किया. 

रेखा
  • 8/8

रेखा की म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी संग भी मस्ती देखने को मिली. वो विशाल के सिर पर तबला बजाती हैं. विशाल ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी शेयर की थी.   

Advertisement
Advertisement