scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

घरेलू हिंसा से लेकर रेप तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये टीवी एक्टर्स

अभिनव कोहली
  • 1/9

बॉलीवुड की तरह टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसे कई विवाद हुए हैं, जिन्होंने सभी के होश उड़ाकर रख दिए. एक्टर्स की निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसे खुलासे समय-समय पर हुए हैं, जिनपर विश्वास करना फैंस के लिए मुश्किल था. टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर एक्टर्स हैं, जिनपर घरेलू हिंसा से लेकर रेप तक के बड़े इल्जाम लग चुके हैं. आज हम आपको इन्हीं एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं. 

अभिनव कोहली : श्वेता तिवारी के दूसरे पति और एक्टर अभिनव कोहली पर श्वेता और उनकी बेटी पलक तिवारी ने घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाया था. इसके अलावा पलक तिवारी ने बताया था कि कैसे अभिनव उनसे भद्दी बातें करते थे. 2019 में श्वेता और पलक ने अभिनव के बारे में पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद से अभिनव अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश में लगे हुए हैं. 

आलोक नाथ
  • 2/9

आलोक नाथ : टीवी के संस्कारी बाबू जी के रूप में मशहूर आलोक नाथ पर #MeToo मूवमेंट के दौरान एक एक्ट्रेस ने यौन शोषण का इल्जाम लगाया था. इस बात से सभी को बड़ा झटका लगा था. मामले के सामने आने के बाद आलोक नाथ को उसके प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया था. 

नंदिश संधू
  • 3/9

नंदिश संधू : उतरन फेम एक्टर नंदिश संधू ने अपनी को-एक्ट्रेस रश्मि देसाई से शादी की थी. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद रश्मि ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उन्होंने अपनी शादी को अब्यूसिव बताया था और नंदिश से अलग होने का फैसला किया था. 

Advertisement
अमन वर्मा
  • 4/9

अमन वर्मा : अमन वर्मा पर कास्टिंग काउच का इल्जाम लगा था. एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान अमन को लड़कियों से करियर में मदद के बदले सेक्सुअल फेवर मांगते रिकॉर्ड किया गया था. 

करण मेहरा
  • 5/9

करण मेहरा: टीवी के 'नैतिक' करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने उनके खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर सभी को चौंका दिया था. निशा के मुताबिक करण उनके साथ मारपीट करते हैं. अब यह जोड़ी अलग रह रही है.

पर्ल वी पुरी
  • 6/9

पर्ल वी पुरी : पर्ल पर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप लगाया गया था. इसके बाद एक्टर को हिरासत में लिया गया. हालांकि कुछ दिनों बाद उन्हें बेल मिल गई. लेकिन यह मामला अभी भी चल रहा है.

पियूष सहदेव
  • 7/9

पियूष सहदेव : एक महिला ने पुनीत सहदेव पर बलात्कार का आरोप लगाया था. इसके बाद पीयूष की शादी टूटी और उन्हें सीरियल से भी बाहर कर दिया गया था. पीयूष पर इसे लेकर केस भी हुआ था.

शालीन भनोट
  • 8/9

शालीन भनोट : शालीन और उनकी पत्नी दलजीत कौर की जोड़ी टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी. हालांकि दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया था. इसके बाद छह सालों तक चली दोनों की शादी खत्म हो गई थी. 

विवियन डीसेना
  • 9/9

विवियन डीसेना : विवियन और उनकी पत्नी वाहबिज दोराबजी की मुलाकात उनके फेमस सीरियल प्यार की ये एक कहानी के सेट्स पर हुई थी. दोनों को प्यार हुआ फिर शादी हुई. शादी के तीन साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे. वाहबिज ने विवियन पर शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. 2017 में दोनों का तलाक हो गया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement