टीवी इंडस्ट्री हम सभी के जीवन का बड़ा हिस्सा है. हर महीने हम सभी को नए शोज देखने को मिलते हैं. कई एक्टर्स टीवी इंडस्ट्री में काम करते हैं और साथ में काम करते हुए एक दूसरे के साथ अटैचमेंट होना लाजमी है. हालांकि बहुत-सी बार टीवी सीरियल के हीरो-हीरोइन के बजाए लीड एक्टर्स को अपने सपोर्टिंग कास्ट में से कोई पसंद आ जाता है. कई बार ऐसा भी सुना गया है कि टीवी के एक्टर्स अपने ऑनस्क्रीन मां-बाप के प्यार में असल जिंदगी में पड़ गए हो. आइए आपको इस बारे में बताएं.
बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स जीशान खान को लेकर खबर है कि वह सीरियल कुमकुम भाग्य में उनकी मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रेहाना पंडित को डेट कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, रेहाना और जीशान काफी समय से साथ हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
एक्टर अंकिता गेरा अपनी लव लाइफ के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं. एक समय था जब कहा गया था कि अंकित अपनी ऑनस्क्रीन मां मोनिका सिंह को डेट कर रहे हैं. अंकित और मोनिका ने सीरियल मन की आवाज... प्रतिज्ञा में मां-बेटे का रोल निभाया था. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कुबूल नहीं किया था. लेकिन खबरों के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद मोनिका सिंह ने खुलासा किया था कि वह और अंकित शादी करने वाले थे.
राम कपूर और ईवा ग्रोवर ने साथ में सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में काम किया था. इस सीरियल में ईवा, राम की सौतेली मां के रूप में नजर आई थीं. हालांकि खबर यह भी आई थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अफवाहों के बढ़ने के बाद ईवा ने एक इंटरव्यू में इस बात को झुठला दिया था. ईवा ग्रोवर ने कहा था, 'यह बकवास है. मैं पांच साल की बच्ची की सिंगल मां हूं और अपनी बच्ची की कसम खाकर कहती हूं कि यह सच नहीं है. राम एक इज्जतदार व्यक्ति हैं. उनकी पत्नी (गौतमी कपूर) भी मेरी अच्छी दोस्त हैं.'
एक्टर हर्षद चोपड़ा और अपर्णा कुमार को लेकर एक समय पर अफवाहें उड़ी थीं कि दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. सीरियल मायावी मलिंग में हर्षद ने अपर्णा के ऑनस्क्रीन बेटे का किरदार निभाया था. जहां अपर्णा ने कहा था कि वह और हर्षद अच्छे दोस्त हैं और अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं, वहीं हर्षद ने अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था.
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के हैंडसम हंक रहे हैं. एक समय था जब सिद्धार्थ का नाम स्मिता बंसल के साथ जोड़ा गया था. स्मिता बंसल और सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरियल बालिका वधु में सास और दामाद की भूमिका निभाई थी. खबर थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है और दोनों साथ में दुबई में छुट्टियां मनाने गए थे. हालांकि दोनों ने इन खबरों को खारिज कर दिया था.
आलोक नाथ को रोमांटिक लाइट में देखना सभी के लिए मुश्किल है. उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों से ही अपनी पहचान संस्कारी बाबू जी के रूप में बनाई है. हालांकि बताया जाता है कि सीरियल बुनियाद के समय अलोक नाथ और नीना गुप्ता एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस सीरियल में दोनों ने ससुर और बहू के किरदार को निभाया था.