scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss की इस Ex कंटेस्टेंट को डेट कर रहे Umar Riaz? ऐसी है चर्चा

उमर रियाज
  • 1/8

उमर रियाज बिग बॉस 15 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. शो में उमर रियाज की बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है. उमर बिग बॉस में अपना लव एंगल बनाना चाहते थे, लेकिन वो बन नहीं पाया. इसी बीच उमर रियाज की लव लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. ऐसी खबरें हैं कि उमर रियाज बिग बॉस 12 की एक्स कंटेस्टेंट्स सबा खान को डेट कर रहे हैं. 

उमर रियाज
  • 2/8

TOI में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- आसिम रियाज जब बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स थे उमर और सबा तभी से एक दूसरे को जानते हैं. इसके बाद उन दोनों ने गुनाह करदे सॉन्ग में साथ काम किया था, जहां उनकी अच्छी जान पहचान हो गई.  
 

सबा खान
  • 3/8

रिपोर्ट में आगे बताया गया- तभी से उमर और सबा एक दूसरे के काफी करीब हैं. उमर की फैमिली भी सबा को जानती है और उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती है. 

Advertisement
उमर रियाज
  • 4/8

सूत्रों ने बताया कि सेट पर मौजूद क्रू ने सबसे पहले उमर और सबा के बीच की केमिस्ट्री को नोटिस किया था. उन्होंने कहा- दोनों का पेयर काफी अच्छा है और शूटिंग करते समय दोनों के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली. 
 

सबा खान
  • 5/8

उमर प्रोफेशन से एक डॉक्टर हैं, लेकिन शोबिज में अपने इंटरेस्ट के चलते वो धीरे-धीरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं. 

सबा खान
  • 6/8

बिग बॉस 15 में उमर रियाज को सपोर्ट करने के लिए सबा ने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. सबा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- यह वीडियो तुम्हारे लिए हैं उमर रियाज. तुम्हें बहुत पावर और प्यार. स्ट्रॉन्ग रहो और जैसे खेल रहे हैं वैसे ही खेलते रहो और ट्रॉफी जीतकर आओ. आप पहले से ही हमारे विनर हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Khan (@sabakhan_ks)

उमर रियाज
  • 7/8

बता दें कि सबा जयपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने बिग बॉस में शामिल होने के बाद शोबिज इंडस्ट्री में कदम रखा. सबा कुछ वीडियो सॉन्ग कर चुकी हैं. इसके अलावा वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना लक आजमां रही हैं. 

उमर रियाज
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- उमर रियाज और सबा खान इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement