scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: क्या बाइसेक्सुअल हैं Ieshaan Sehgaal? Miesha Iyer ने पूछा सेक्सुअलिटी पर सवाल

 ईशान सहगल और माइशा अय्यर
  • 1/9

बिग बॉस 15 में पहली लव स्टोरी ईशान सहगल और माइशा अय्यर की बनी. दोनों शो में अक्सर रोमांटिक होते नजर आते हैं. पर अब ऐसा लगता है कि ईशान और माइशा की लव स्टोरी के बीच पेंच फंस गया है. ईशान की सेक्सुअलिटी पर बात की जा रही है. माइशा को ईशान की सेक्सुअलिटी पर शक हो रहा है कि वे बाइसेक्सुअल तो नहीं. 

 ईशान सहगल और माइशा अय्यर
  • 2/9

शो में माइशा और ईशान सुबह के वक्त गार्डन एरिया में बैठकर बातचीत करते दिखे. माइशा ईशान से पूछती हैं कि उन्होंने कहा था शो से निकलने के बाद उन्हें उनके बारे में कुछ सुनने को मिल सकता है, इसका क्या मतलब था. ईशान माइशा के सवालों का जवाब देते हुए कहते हैं कि वो उनके लिए गलत इंसान नहीं हैं.

 ईशान सहगल और माइशा अय्यर
  • 3/9


ईशान फिर अपने एक दोस्त का जिक्र करते हैं जिसे माइशा भी जानती हैं. ईशान बताते हैं कि कैसे उनके इस दोस्त ने उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की थी. ईशान ने कहा- ऐसे लोगों के साथ ऐसे ही काम निकालना पड़ता है. मेरा उसके साथ कोई सीन नहीं था, मैं बस उसके साथ खेल रहा था.

Advertisement
 ईशान सहगल और माइशा अय्यर
  • 4/9


ईशान ने कहा- उस शख्स ने मुझे धमकी दी कि मुझे कभी काम नहीं मिलेगा. उसने मेरी छवि को खराब करने की धमकी दी थी. मेरे बिग बॉस में आने से पहले मेरे खिलाफ निगेटिव आर्टिकल भी छपवाए थे. 
 

 ईशान सहगल और माइशा अय्यर
  • 5/9

इसलिए मुझे इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उसकी बात माननी पड़ी. एक समय पर हर कोई यही करता है. ऐसे ही चलता है. वो मेरे लिए पेरशानी खड़ा कर रहा था. मैं बाइसेक्सुअल नहीं हूं, बस इतना है कि मैंने उसकी हिंट लेनी शुरू कर दी थी ताकि मेरे हाथ से काम ना छूटे.
 

 ईशान सहगल और माइशा अय्यर
  • 6/9

इसलिए मैंने कहा कि जब मैं शो से बाहर निकलूंग वो फिर से मेरे साथ ऐसा ही कुछ करने की कोशिश करेगा. मुझे नहीं पता वो तुम्हारा दोस्त है या नहीं. क्या तुम्हें लगता है मैं बाइसेक्सुअल हूं? वो बस मेरे साथ खेल रहा था.
 

 ईशान सहगल और माइशा अय्यर
  • 7/9

ईशान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में भी बताया. ईशान ने कहा- एक वक्त था जब मुझे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने का वक्त नहीं मिलता था. क्योंकि हर दिन वो होटल जाती थी. 
 

 ईशान सहगल और माइशा अय्यर
  • 8/9


एक रात चीजें कंट्रोल से बाहर हो गईं. हमारा काफी झगड़ा हुआ. फिर उसने मुझे धमकी दी कि मैं देखती हूं तुम्हें कैसे काम मिलेगा. एक ही शख्स है जिससे तुम्हें मेरे बारे में गलत बातें सुनने को मिल सकती हैं. ईशान की बातें सुनने के बाद माइशा ने उनसे वादा लिया कि आगे से ऐसा कुछ ना हो.

 ईशान सहगल और माइशा अय्यर
  • 9/9

माइशा और ईशान की लव स्टोरी पहले ही हफ्ते में शुरू हो गई थी. पिछले वीकेंड का वार में माइशा ने सलमान खान के सामने ईशान को आई लव यू कहा था. माइशा और ईशान को सलमान ने सलाह देते हुए अपनी रोमांटिक फीलिंग्स पर काबू रखने को कहा था.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement