scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इश्क में मरजावां 2 फेम Vishal Vashishtha ने लिए 7 फेरे, बचपन की दोस्त से की शादी

विशाल वशिष्ठ
  • 1/8


इश्क में मरजावां 2 फेम एक्टर विशाल वशिष्ठ की फीमेल फैंस का दिल हमारी ये खबर पढ़ने के बाद टूट जाएगा. टीवी के इस हैंडसम हंक ने अपनी गर्लफ्रेंड दीपाक्षी से शादी जो कर ली है. 14 नवंबर को कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की.
 

विशाल वशिष्ठ
  • 2/8


दोनों के इस ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. शादी से पहले विशाल ने अपने दोस्तों को एक ग्रैंड बैचलर्स पार्टी दी. विशाल की शादी एक लैविश सेलिब्रेशन रही. जहां काफी सारा फन और मौज मस्ती देखने को मिली.

विशाल वशिष्ठ
  • 3/8


शादी के दिन विशाल हमेशा की तरह हैंडसम और स्मार्ट लगे. विशाल ने गोल्डन-व्हाइट शेरवानी पहनी. उन्होंने अपने लुक को लाल पगड़ी पहनकर कंप्लीट किया.

Advertisement
विशाल वशिष्ठ
  • 4/8


विशाल की दुल्हन दीपाक्षी लाल लहंगे में खूबसूरत ब्राइड लगीं. अपने वेडिंग लुक को दीपाक्षी ने गोल्ड ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. दोनों के एक-दूसरे को प्रपोज करने, रिंग पहनाने, सात फेरे लेने, डांस करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं.

 

विशाल वशिष्ठ
  • 5/8


शादी की रस्मों को निभात हुए कपल की वीडियोज वायरल हो रही हैं. दोनों के प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें फैनक्लब पर देखी जा सकती हैं. कपल शादी के हर फंक्शन में एकसाथ परफेक्ट लगा है. 

विशाल वशिष्ठ
  • 6/8

वरमाला पहनाते वक्त लड़की और लड़केवालों के बीच काफी सारी मस्ती होती देखी गई. दोनों की शादी किसी फेयरीटेल वेडिंग से कम नहीं रही. इस शादी में काफी सारी मस्ती और धमाल हुआ. 

विशाल वशिष्ठ
  • 7/8

विशाल की शादी में सिर्फ परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. विशाल की दुल्हन दीपाक्षी उनकी चाइल्डहुड स्वीटहार्ट हैं. दोनों एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं. विशाल जहां एक्टिंग करते हैं वहीं दीपाक्षी शॉर्ट फिल्में, ऐड्स डायरेक्ट करती हैं. 

विशाल वशिष्ठ
  • 8/8


विशाल कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं. वे पिछली बार इश्क में मरजावां 2 में दिखे. इससे पहले वे गंगा, एक वीर की अरदास- वीरा, जाट की जुगनी, विश जैसे शोज का हिस्सा रहे. विशाल वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके हैं.

 

PHOTOS: Vishal Vashishtha Instagram fanclub

Advertisement
Advertisement