इश्क में मरजावां 2 फेम एक्टर विशाल वशिष्ठ की फीमेल फैंस का दिल हमारी ये खबर पढ़ने के बाद टूट जाएगा. टीवी के इस हैंडसम हंक ने अपनी गर्लफ्रेंड दीपाक्षी से शादी जो कर ली है. 14 नवंबर को कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की.
दोनों के इस ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. शादी से पहले विशाल ने अपने दोस्तों को एक ग्रैंड बैचलर्स पार्टी दी. विशाल की शादी एक लैविश सेलिब्रेशन रही. जहां काफी सारा फन और मौज मस्ती देखने को मिली.
शादी के दिन विशाल हमेशा की तरह हैंडसम और स्मार्ट लगे. विशाल ने गोल्डन-व्हाइट शेरवानी पहनी. उन्होंने अपने लुक को लाल पगड़ी पहनकर कंप्लीट किया.
विशाल की दुल्हन दीपाक्षी लाल लहंगे में खूबसूरत ब्राइड लगीं. अपने वेडिंग लुक को दीपाक्षी ने गोल्ड ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. दोनों के एक-दूसरे को प्रपोज करने, रिंग पहनाने, सात फेरे लेने, डांस करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं.
We witnessed a fairytale wedding in true sense today 🧿😍 #VishalVashishtha #DeepakshiMishra #VishAkshi #VishAkshiKiShaadi #VVKiToli @v_vishal13 @deepakshim pic.twitter.com/lmKYaAW0sx
— Ladkewale 😍 (@GangsOfVishalV) November 15, 2021
शादी की रस्मों को निभात हुए कपल की वीडियोज वायरल हो रही हैं. दोनों के प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें फैनक्लब पर देखी जा सकती हैं. कपल शादी के हर फंक्शन में एकसाथ परफेक्ट लगा है.
वरमाला पहनाते वक्त लड़की और लड़केवालों के बीच काफी सारी मस्ती होती देखी गई. दोनों की शादी किसी फेयरीटेल वेडिंग से कम नहीं रही. इस शादी में काफी सारी मस्ती और धमाल हुआ.
विशाल की शादी में सिर्फ परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. विशाल की दुल्हन दीपाक्षी उनकी चाइल्डहुड स्वीटहार्ट हैं. दोनों एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं. विशाल जहां एक्टिंग करते हैं वहीं दीपाक्षी शॉर्ट फिल्में, ऐड्स डायरेक्ट करती हैं.