scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'इश्क में मारजांवा' का फिनाले वीक, हेली शाह ने साझा की सेलिब्रेशन की Photos

इश्क में मरजांवा
  • 1/8

पॉपुलर टीवी शो इश्क में मरजांवा 2 अपने आख‍िरी पड़ाव में पहुंच गया है. यह शो जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. शो खत्म होने से पहले सभी क्रू एंड कास्ट ने फिनाले वीक का जश्न मनाया. शो की लीड एक्ट्रेस हेली शाह ने इस जश्न की तस्वीरें शेयर की है जिसमें शो की पूरी कास्ट देखी जा सकती है. 
 

इश्क में मरजांवा
  • 2/8

हेली शाह ने फोटो शेयर कर लिखा- 'तो यह फिनाले वीक होने जा रहा है...टीम के साथ जश्न मनाते हैं...'. शो की कास्ट ने ने शैंपेन की बोतल के साथ सेट पर लास्ट डे सेल‍िब्रेट किया. इसका वीड‍ियो भी हेली ने साझा किया है. 

इश्क में मरजांवा
  • 3/8

तस्वीरों में सभी एक्टर्स का स्माइल‍िंग फेस नजर आ रहा है. एक्टर मनस्वी वश‍िष्ठ ने भी मजे लेते हुए फोटो पर रिप्लाई किया- बेहतर होगा कि मैं शैंपेन ओपनिंग की कुछ क्लासेज ले लूं. 

Advertisement
इश्क में मरजांवा
  • 4/8

शो के फिनाले वीक सेल‍िब्रेशन की फोटोज पर फैंस इमोशनल हुए. एक यूजर ने लिखा- आप सभी हमारे दिल में हमेशा रहेंगे. कई अन्य यूजर्स ने रोते हुए इमोजी के साथ शो के खत्म होने पर दुख जताया. सभी ने कहा कि वे शो को मिस करेंगे. 

इश्क में मरजांवा
  • 5/8

कुछ समय पहले हेली ने एक वीड‍ियो शेयर कर शो का रैप अप वीड‍ियो शेयर किया था. इस वीड‍ियो में पूरी टीम कैमरे के सामने पोज देती नजर आई. 

हेली शाह
  • 6/8

एक्ट्रेस ने शो इश्क में मरजावां के प्रोड्यूसर्स और अन्य टीम मेंबर्स का आभार जताया था. उन्होंने लिखा- 'और यह खूबसूरत सफर खत्म हो गया. शानदार प्रोड्यूसर्स को धन्यवाद, पिछले साल पोस्ट लॉकडाउन और आउटडोर शूट‍िंग में टीम का ध्यान रखने के लिए शुक्र‍िया.'

इश्क में मरजांवा
  • 7/8

इस नोट में हेली शाह ने अपने को-एक्टर्स, टेक्न‍िश‍ियंस, व्यूअर्स और फैंस को भी धन्यवाद किया. साथ ही शो के आने वाले एप‍िसोड्स को एक्साइट‍िंग बताया था. 

इश्क में मरजांवा
  • 8/8

Photos: @hellyshah_official 

Advertisement
Advertisement