बिग बॉस से अब तक 4 लोग एविक्ट हो चुके हैं. सारा गुरपाल, शहजाद देओल के बाद बीते एपिसोड में निशांत सिंह मलकानी और कविता कौशिक बेघर हुए. निशांत और जान कभी अच्छे दोस्त हुए करते थे. लेकिन निक्की की निशांत संग लड़ाई के बाद से जान भी उनसे दूर हो गए.
सोमवार के एपिसोड में जान कुमार सानू ने पहले तो एविक्शन के लिए निशांत का कन्फेशन रूम में नाम लिया. एविक्शन के लिए निशांत को 8 में से 7 घरवालों के वोट मिले, जिसकी वजह से वे एलिमिनेट हुए.
निशांत के बीबी हाउस से निकलने के बाद जान काफी इमोशनल दिखे. जान रोने लगे. उनके आंसू नहीं थम रहे थे.
इस दौरान निक्की तंबोली ने जान को काफी सपोर्ट किया. निक्की ने जान के आंसू पोंछे और उन्हें ना रोने को कहा. जान को रोता देख जैस्मिन भसीन ने भी उन्हें काफी समझाने की कोशिश की.
जैस्मिन ने जान से कहा कि वो बुरा फील ना करें. शो के बाहर निशांत से मिलकर दोनों के बीच जो भी विवाद हुए उन्हें सुलझा लें. वहीं जान को निशांत को एविक्ट करने का गिल्ट हो रहा था.
मालूम हो, पहले निशांत मलकानी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, जान कुमार सानू एक ग्रुप में थे. चारों अच्छे दोस्त थे और साथ में मिलकर खेला करते थे. लेकिन बीच में कैप्टेंसी टास्क के दौरान चारों में फूट पड़ गई थी.
निशांत और जान ने निक्की को कैप्टन ना बनाने का डिसिजन लिया था. वीकेंड का वार में जब इसका खुलासा हुआ तो निक्की सभी से नाराज दिखीं. मगर कुछ दिनों बाद उन्होंने जान को तो माफ कर दिया, लेकिन निशांत संग पैचअप नहीं किया.